अंतिम दिन पेट्रोल पंपों पर टैंक फुल करने पहुंचे लोग
पटना : पेट्रोल पंपों पर पुराने नोट चलन के अंतिम दिन गुरुवार को लोग टैंक फुल करवाते दिखें. अधिकतर चालक पांच सौ से सात सौ रुपये का तेल ले रहे थे. अनिसाबाद मोड़ पर स्थित एक पेट्रोल पंप में गाड़ियोंकी कतार दिखी, जो पेट्रोल लेने आयी थी. बाइक चालक वेदप्रकाश ने कहा कि वह टैंक […]
पटना : पेट्रोल पंपों पर पुराने नोट चलन के अंतिम दिन गुरुवार को लोग टैंक फुल करवाते दिखें. अधिकतर चालक पांच सौ से सात सौ रुपये का तेल ले रहे थे. अनिसाबाद मोड़ पर स्थित एक पेट्रोल पंप में गाड़ियोंकी कतार दिखी, जो पेट्रोल लेने आयी थी. बाइक चालक वेदप्रकाश ने कहा कि वह टैंक फुल करवाने आये हैं. बैंक की लंबी कतार में लगने से अच्छा है कि महीनेभर का तेल ले ले. वहीं, बोरिंग रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मी ने बताया कि गुरुवार को अधिकतर लोग 500 या फिर उससे ज्यादा का तेल लिये. हालांकि जो छात्र हैं, वह 200 या 300 रुपये का तेल लिये. शहर के अधिकतर पेट्रोल पंपों पर औसत भीड़ देखने को मिली. बाइपास की पंपों ट्रक तेल भराते दिखे. ट्रक ड्राइवर सुंदर राम चंद्र ने बताया कि उन्हें मालिक ने टैंक फुल कराने को कहा है. साथ में कुछ स्टॉक भी रख लेने को कहा है. लंबी दूरी में खुल्ले की कमी के कारण यह कर रहे हैं.
गांधी मैदान पेट्रोल पंप पर गैलन लिये पहुंचे एक निजी कंपनी के गार्ड ने बताया कि जेनरेटर में डीजल खत्म हो और छोटे नोटों में डीजल खरीदने की मजबूरी हो, इससे पहले ही एक सप्ताह का स्टॉक बना लेने का निर्देश दिया गया है.