पटना : अब बिहार और झारखंड के लोगों को पांच सौ रुपये के नये नोट जल्दी मिलने लगेंगे. लोगों को पांच सौ रुपये के नये नोट को लेकर किल्लत झेलनी नहीं पड़ेगी. पटना स्थित बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय मुख्यालय भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से सूबे के बैंकों के लिये चार सौ करोड़ रुपये भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक चार सौ करोड़ रुपये में से एक सौ करोड़ रुपया पांच सौ रुपये के नये नोट बताये जा रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक की शाखा की ओर से यह पैसा राज्य के सभी बैंकों को निर्गत कर दिया गया है. अब बैंकों की जिम्मेदारी बनती है कि यह पैसा जल्द से जल्द एटीएम तक पहुंचा दे. बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा पांच सौ रुपये के नोटों के साथ दो हजार और सौ-सौ के नोटों को भी बैंकों में भेजा गया है.
सिक्के बांटने का निर्देश
भारतीय रिजर्व बैंक के आधिकारिक सूत्रों की माने तो बिहार-झारखंड में पांच सौ रुपये के नोटों की कमी और पांच सौ के अलावा सौ रुपये के नोटों की मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. झारखंड के बहुतायत बैंकों में राशि भेज दी गयी है. साथ में यह भी कहा जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद सिक्कों को भी बैंको से बांटने का निर्देश दिया गया है. रिजर्व बैंक ने शाखाओं में 10,5 और 02 रुपये के सिक्केभी मुहैया करादिये हैं.
नोट की दिक्कत नहीं
रिजर्व बैंक द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक बिहार-झारखंड के सभी बैंकों को ग्राहकों द्वारा जमा की जा रही खुदरा राशि को रिजर्व बैंक में नहीं भेजने का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही बैंकों को निर्देश दिया गया है कि ग्राहकों द्वारा मिलने वाली खुदरा राशि को बैंक दोबारा ग्राहकों को दे दें. बैंक पर अनावश्यक बोझ से बचें