बिहार विधानसभा सोमवार तक के लिये स्थगित, एंबुलेंस कर्मियों पर लाठीचार्ज

पटना : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ. सत्र शुरू होने के बाद सभापति के संबोधन और शोक संदेश के बाद सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिये स्थगित करने की घोषणा कर दी गयी. सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 2:58 PM

पटना : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ. सत्र शुरू होने के बाद सभापति के संबोधन और शोक संदेश के बाद सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिये स्थगित करने की घोषणा कर दी गयी. सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि इस सत्र के दौरान छह बैठकें होंगी. साथ ही वित्तीय वर्ष 2016-17 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी के अलावा राजकीय विधेयक व गैर सरकारी विधेयकों पर भी चर्चा होगी. उन्होंने सदन के सुचारु रूप से संचालन के लिए पक्ष-विपक्ष के सदस्यों से सहयोग की आशा व्यक्त की. विजय चौधरी ने आशा जतायी कि शीतकालीन सत्र में विपक्ष जन सरोकार के मुद्दे पर साथ खड़ा रहेगा.

विधानसभा में शोक प्रकाशन

सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन को दिवंगत नेताओं के बारे में सूचना दी. इसमें डॉ. ए.आर. किदवई, मो. शफी कुरैशी, जवाहर पासवान, यदुवंशी राय, युवराज, राम इकबाल सिंह वरसी और अमरेंद्र मिश्र का नाम शामिल है. सदन ने एक मिनट का मौन रख दिवंगत नेताओं के प्रति अपनी श्रद्धांजलि दी. सदन में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से मारे गये यात्रियों के प्रति भी शोक प्रकट किया गया. उसके बाद महागंठबंधन की ओर से सदन के बाद होने वाली प्रस्तावित बैठक के लिये सता पक्ष के नेता निकल गये.

पुलिस ने किया लाठी चार्ज

वहीं दूसरी ओर सत्र के पहले दिन विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही काफी दिनों से धरना और विरोध प्रदर्शन कर रहे 102 एंबुलेंस कर्मियों ने गेट पर हंगामा किया.उसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और लाठी चार्ज किया. पुलिस ने कई एंबुलेंस कर्मियों को हिरासत में लिया और उन्हें सचिवालय थाने ले गयी. एंबुलेंसकर्मी अपनी मांगों के समर्थन में गेट के सामने हंगामा कर रहे थे. कईयों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ज्ञात हो कि विरोध से पूर्व एंबुलेंसकर्मी अपनी मांगों को लेकर गर्दनीबाग में काफी दिनों से धरने पर बैठे हैं.

Next Article

Exit mobile version