नीतीश की अमित शाह से मुलाकात की चर्चा शुरू, सुशील मोदी का इनकार

पटना : बिहार के राजनीतिक गलियारों में नीतीश कुमार के नोटबंदी के समर्थन को लेकर एक अलग ही सियासी चर्चा जोरों पर है. चर्चा हैकि नीतीश कुमारने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है. इस मुलाकात को लेकर कोई भी नेता आधिकारिक रूप से अपना मुंह खोलने के लिये तैयार नहीं हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 3:39 PM

पटना : बिहार के राजनीतिक गलियारों में नीतीश कुमार के नोटबंदी के समर्थन को लेकर एक अलग ही सियासी चर्चा जोरों पर है. चर्चा हैकि नीतीश कुमारने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है. इस मुलाकात को लेकर कोई भी नेता आधिकारिक रूप से अपना मुंह खोलने के लिये तैयार नहीं हैं लेकिन चर्चा यह है कि इन दोनों नेताओं की मुलाकात नवंबर महीने में हरियाणा के गुड़गांव में एक फार्म हाउस में हुई है. हालांकि इस मुलाकात को लेकर कोई भी नेता खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. वहीं आज नीतीश कुमार ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नोटबंदी एक साहसिक कदम है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बेनामी संपत्ति पर भी कार्रवाई करनी होगी तब जाकर कालेधन पर लगाम लगेगी.

सुशील मोदी ने किया इनकार

गौरतलब हो कि एक नयी दिल्ली से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक में नीतीश और अमित शाह की मुलाकात को लेकर खबर प्रकाशित हुई थी. उसके बाद से मुलाकात को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा का बाजार गरम है. वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि उनके बीच कोई मुलाकात नहीं हुई है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे तो मिलना-जुलना सामान्य बात है. सुशील मोदी मीडिया में अमित शाह और नीतीश की मुलाकात को लेकर चल रही खबरों के जवाब में यह बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि वैसे नीतीश कुमार की केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात होती रही है.

नोटबंदी के समर्थन पर भ्रम की स्थिति

विधान परिषद की पहले दिन की कार्यवाही संपन्न होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शराबबंदी को भाजपा का समर्थन और नोटबंदी पर नीतीश कुमार के समर्थन से भाजपा और जदयू के बीच किसी तालमेल जैसी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि शरद यादव का बयान नोटबंदी के खिलाफ है. नोटबंदी के मामले में सभी दलों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. तकलीफ के बावजूद जनता के बीच इस मुद्दे पर विरोध नहीं है. उन्होंने कहा कि काले धन पर कार्रवाई पर सभी का समर्थन मिल रहा है. वहीं कुछ लोग विरोध के लिए मुद्दे की तलाश कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version