तेजस्वी ने नोटबंदी पर पापा से किया सवाल, लालू ने सुनाई कहानी

पटना : पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी पर सवाल उठाने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवकोउनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने समर्थन किया है. तेजस्वी ने बिहार विधानसभा परिसर में महागठबंधनकी बैठक में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीतमें बताया किमेरेपापा ने सही सवाल उठाया है. तेजस्वी ने मीडिया से वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 5:20 PM

पटना : पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी पर सवाल उठाने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवकोउनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने समर्थन किया है. तेजस्वी ने बिहार विधानसभा परिसर में महागठबंधनकी बैठक में भाग लेने के बाद मीडिया से बातचीतमें बताया किमेरेपापा ने सही सवाल उठाया है. तेजस्वी ने मीडिया से वह कहानी भी शेयर कीजोलालू यादव ने तेजस्वी यादव को नोटबंदी के बाद सुनाई है. तेजस्वी ने कहा कि पापानेउनसे कहा कि एक अंकल पोजर थे और वहदीवारपर एक फोटो का फ्रेम टांगने के लिये पूरे घर को तबाह कर देते थे.

तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता ने उनसे बताया कि पांचवी कक्षा में यह कहानी उन्हें पढ़ने को मिली थी. तेजस्वी ने लालू यादव द्वारा उठाये गये सवाल का पूरी तरह समर्थन किया. गौरतलब हो कि लालू यादव ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को लेकर लगातार हमला बोला है और इसके औचित्य पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version