नोटबंदी के खिलाफ ममता बिहार में देंगी धरना

पटना : नोटबंदी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिहार में धरना देंगी. ममता बनर्जी पटना के गर्दनीबाग में 30 नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ धरना पर बैठेंगी. इसकी जानकारी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्षय व पूर्व रेल राज्यमंत्री मुकुल राय ने दी. बताया जाता है कि यह आंदाेलन उनके मिशन 2019 का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 5:42 PM

पटना : नोटबंदी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिहार में धरना देंगी. ममता बनर्जी पटना के गर्दनीबाग में 30 नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ धरना पर बैठेंगी. इसकी जानकारी तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्षय व पूर्व रेल राज्यमंत्री मुकुल राय ने दी. बताया जाता है कि यह आंदाेलन उनके मिशन 2019 का हिस्सा है.

मुकुल राय ने कहा कि नोटबंदी के विरोध में 30नवंबर को पटना में ममता सहित दर्जनों सांसद धरना देंगे. ममता बनर्जी का यह धरना उनके नोटबंदी के खिलाफ उस अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत वे बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे चुकी हैं. उन्होंने नोटबंदी के खिलाफ 28 नवंबर को आक्रोश का दिन घोषित किया है.

ममता बनर्जी अपने आंदोलन में सभी विपक्षी नेताओं व दलों को साथ लेकर चलने की रणनीति अपना रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रायकीमानेंतो इसके लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से आज ही बात हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात करने की कोशिश की जा रही है. राजनीतिक प्रेक्षककीमानेंतो ममता आगामी चुनाव में लोकसभा में अपनी उपस्थिति और मजबूत करना चाहती हैं.

Next Article

Exit mobile version