फांसी की सजा मानवता के खिलाफ, इसे बंद करे केंद्र

गांधी संग्रहालय में विचार गोष्ठी खेमस ने िकया बेलछी में प्रदर्शन बाढ़ : जिला सचिव अकलू पासवान के नेतृत्व में शुक्रवार को बेलछी प्रखंड कार्यालय के सामने अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर नोटबंदी के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 6:01 AM
गांधी संग्रहालय में विचार गोष्ठी
खेमस ने िकया बेलछी में प्रदर्शन
बाढ़ : जिला सचिव अकलू पासवान के नेतृत्व में शुक्रवार को बेलछी प्रखंड कार्यालय के सामने अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के तत्वावधान में विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर नोटबंदी के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए बिहार विधानसभा के समक्ष 30 नवंबर को होनेवाले प्रदर्शन में शामिल होने की अपील लोगों की गयी.
जिला सचिव ने बताया कि बेलछी प्रखंड के सिकंदरा गांव स्थित विद्यालय में तैनात रसोईया को मनमाने तरीके से हटा दिया गया है. इसकी शिकायत अंचलाधिकारी से की गयी है. वहीं, अहरावां गांव में असामाजिक तत्वों के बढ़ते उत्पात को लेकर कार्रवाई करने के लिए बेलछी थानाध्यक्ष को भी प्रतिवेदन दिया गया है. कार्यक्रम में श्रीकांत शर्मा, विनय कुमार, मीना देवी, लवकुश आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version