हमले के विरोध में न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता
पटना : अधिवक्ता कृष्ण किशोर पर गुरुवार को हुए जानलेवा हमले के विरोध में शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे. इसके कारण एक भी मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. जेल में बंद लगभग सौ कैदियों के जमानत आवेदन की सुनवाई बाधित रही. मुवक्किल कोर्ट में आये. लेकिन, अधिवक्ताओं […]
पटना : अधिवक्ता कृष्ण किशोर पर गुरुवार को हुए जानलेवा हमले के विरोध में शुक्रवार को पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे. इसके कारण एक भी मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. जेल में बंद लगभग सौ कैदियों के जमानत आवेदन की सुनवाई बाधित रही. मुवक्किल कोर्ट में आये. लेकिन, अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से अलग रहने के कारण निराश होकर अगली तारीख लेकर लौट गये. गौरतलब है कि एक केस में विरोधी पक्ष रहे बाप-बेटी वीरेंद्र झा व पूजा मिश्रा ने गुरुवार को कोर्ट परिसर मेंपहले अधिवक्ता से बक-झक की, फिर चैंबर में घुस कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिवक्ता संघ ने पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत की और शुक्रवार को न्यायिक प्रक्रिया से अपने को अलग रखने कीघोषणा की थी.