नोट बदलने पर रोक से बैंकों में हलचल कम सामान्य कामकाज शुरू

पटना. 500 व 1000 के पुराने नोटों के बदलने पर पूरी तरह से लगी रोक के बाद शुक्रवार को बैंकों की स्थिति सामान्य रही. किसी भी बैंकों में हर दिन की तरह लोगों की लंबी कतार और भीड़ नहीं थी. बैंकों में आज से रुपये जमा करने, खाता खोलने, डीडी बनाने, एफडी, खाता अपडेट करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 6:18 AM
पटना. 500 व 1000 के पुराने नोटों के बदलने पर पूरी तरह से लगी रोक के बाद शुक्रवार को बैंकों की स्थिति सामान्य रही. किसी भी बैंकों में हर दिन की तरह लोगों की लंबी कतार और भीड़ नहीं थी. बैंकों में आज से रुपये जमा करने, खाता खोलने, डीडी बनाने, एफडी, खाता अपडेट करने आदि का काम शुरू हुआ. हालांकि, रिजर्व बैंक में पुराने नोट बदलने का काम हुआ, लेकिन, दोपहर 2.30 बजे के बाद फॉर्म नहीं रहने की वजह से यह काम भी ठप पड़ गया.
दोपहर 12.30 बजे बोरिंग रोड स्थित श्रीकृष्णापुरी शाखा के स्टेट बैंक में लगभग बीस लोग थे. लेकिन, काउंटर पर महज एक-दो लोग खड़े थे. बाकी लोग टोकन लेकर आराम से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. उपभोक्ता और बैंककर्मी बड़े आराम से काम निबटाते देखे गये. केनरा बैंक में महज चार-पांच लोग थे. बैंक के प्रबंधक प्रकाश कुमार ने बताया कि बैंक बिल्कुल सामान्य हो गया है. अभी जो लोग आ रहे हैं, वह खाता में पैसा जमा करने आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version