13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासा ! पटना में एक झटके में बदल दी पांच करोड़ की पुरानी करेंसी

पटना : पटना के चार बिल्डरों के ठिकाने पर शुक्रवार को भी सघन जांच का दौर जारी रहा. अनु आनंद के ठिकाने से शुक्रवार को तीन करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गये हैं. साथ ही सीसीटीवी फुटेज में चार से पांच करोड़ की पुरानी करेंसी बदलने के सबूत मिले […]

पटना : पटना के चार बिल्डरों के ठिकाने पर शुक्रवार को भी सघन जांच का दौर जारी रहा. अनु आनंद के ठिकाने से शुक्रवार को तीन करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गये हैं. साथ ही सीसीटीवी फुटेज में चार से पांच करोड़ की पुरानी करेंसी बदलने के सबूत मिले हैं. सीसीटीवी फुटेज में पुरानी करेंसी बदलने वालों में बिहार सरकार के कई बड़े अधिकारी और नामचीन व्यक्ति की पहचान की गयी है़ आयकर विभाग

इन लोगों से पूछताछ की तैयारी में जुट गया है़ आयकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनु आनंद के ठिकाने से आयकर विभाग को कई अहम और महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. इसके आधार पर आयकर संभावित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की योजना बना रही है. बोरिंग रोड चौराहा के समीप एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में अनु आनंद के कंस्ट्रक्शन कंपनी का कार्यालय है. इस कार्यालय से गुरुवार को तीन लाख रुपये की नयी करेंसी बरामद की गयी थी.आयकर अधिकारी ने बताया कि अनु आनंद के लिए विजन ग्रीन प्रोपर्टी और सत्यमेव डेवलपकॉन प्राइवेट लिमिटेड फ्लैट बेचने का काम करता था. फ्लैट बेचने की आर में इन लोगों के द्वारा ब्लैक मनी को ह्वाइट मनी करने का धंधा किया जा रहा था. ये लोग कमीशन के आधार पर पुरानी करेंसी को नयी करेंसी में बदलने के साथ पुराने एक हजार और पांच सौ रुपये की करेंसी पर फ्लैट बुकिंग करते थे.
40 प्रतिशत की कमीशन पर पुरानी करेंसी को ह्वाइट मनी में बदलने से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. अधिकारी ने बताया कि इसी तरह के धंधे में शामिल क्रिक इंफ्रा स्ट्रक्चर का मालिक फरार हो गया है. इसलिए इसके विरुद्ध गर्दनीबाग थाने में एफआरआर दर्ज करायी गयी है. विदित हो कि गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने राजधानी के बोरिंग रोड स्थित अनु आनंद कंस्ट्रक्शन कंपनी, एसके पूरी के विजन ग्रीन प्रोपर्टी, अनिसाबाद में सत्यमेव डेवलपकॉन और अनिसाबाद में ही क्रिक स्टेट इनफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी की. ब्लैक मनी को ह्वाइट मनी करने के धंधा की जानकारी मिलने के बाद आयकर विभाग के निशाने पर कई और बिल्डर हैं.
दोपहर 12.30 बजे : बोरिंग रोड चौराहा के आसपास लगी 14 एटीएम में से केवल तीन से पैसे की निकासी हो रही थी. यहां लोगों की लंबी लाइन देखी गयी. केनरा बैंक, आइसीआइसीआइ तथा एचडीएफसी बैंक इसमें शामिल थीं.
दोपहर 1 बजे: इनकम टैक्स चौराहा पर लगी दोनों एटीएम के शटर गिरे थे. वहीं, कोतवाली थाना स्थित इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा में लगी एटीएम चालू थी. मौर्यालोक स्थित देना बैंक,
दोपहर 1.30 बजे : डाकबंगला चौराहा के पास लगी तीन एटीएम में से बैंक ऑफ बड़ाैदा की एटीएम खुली थी. गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा की छह एटीएम में से पांच से लोग पैसे निकाल रहे थे1
नोटबंदी के 17वें दिन भी एटीएम व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ. शुक्रवार को भी शहर के 50 फीसदी से अधिक एटीएम करेंसी की कमी और अपडेट के नाम पर बंद रहीं. जो एटीएम खुली थीं, वहां लोगों की लंबी लाइन लगी थी. कई लोगों को तो घंटों लाइन में खड़े होने के बाद पैसे नहीं मिले. इससे लोगों में रोष भी देखा गया.
दोपहर 2.30 बजे: फ्रेजर रोड स्थित चार एटीएम में से दो एटीएम आइडीबीआइ और यूनियन बैंक की एटीएम से लोग पैसे की निकासी कर रहे थे, लेकिन पांच लोग लाइन में खड़े थे. दोपहर तीन बजे: बुद्ध मार्ग में लगी तीन एटीएम में से केवल केनरा बैंक एटीएम खुली थी, जहां बीस लाेग में खड़े थे.
शाम 4 बजे: मीठापुर बस स्टैंड रोड में लगी 13 एटीएम में से दो एटीएम यूनियन बैंक व आइसीआइसीआइ ही खुली थीं.
शाम 4.30 बजे : आर ब्लाक स्थित तीन एटीएम में से केवल स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर की एटीएम खुली थे. पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आइडीबीआइ, साउथ इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक आदि की एटीएम मशीन नहीं खुली हुई थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें