23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी पर मोदी के साथ खुलकर आये नीतीश, विपक्ष के भारत बंद आंदोलन में साथ नहीं देगी पार्टी

पटना : देश में लागू नोटबंदी को लेकर सोमवार को विपक्ष की ओर से आहुत भारत बंद आंदोलन से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने खुद को अलग कर लिया है. शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री व पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आला नेताओं की बैठक के बाद पार्टी ने यह साफ कर […]

पटना : देश में लागू नोटबंदी को लेकर सोमवार को विपक्ष की ओर से आहुत भारत बंद आंदोलन से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने खुद को अलग कर लिया है. शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री व पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आला नेताओं की बैठक के बाद पार्टी ने यह साफ कर दिया है कि नोटबंदी को लेकर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है. बैठक के बाद विपक्ष के आंदोलन से खुद को अलग करने की घोषणा करते हुए पार्टी ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से नोटबंदी का लिया गया फैसला सही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास एक अणे मार्ग पर आयोजित बैठक के बाद पार्टी ने यह भी साफ कर दिया है कि जदयू नोटबंदी पर सरकार का समर्थन जारी रखेगी और वह नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष के किसी भी आंदोलन में खुद को शामिल नहीं करेगी. मुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित बैठक में पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार के अलावा, केसी त्यागी, पवन वर्मा, आरसीपी सिंह, हरिवंश आदि शामिल थे. बैठक खत्म होने के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने नोटबंदी पर विपक्ष के आंदोलन पर पार्टी के रुख को स्पष्ट किया.

इसके पहले शनिवार को ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध दिवस के मौके पर अपने भाषण में साफ तौर केंद्र सरकार की नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया था, लेकिन साथ में उन्होंने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार देश में शराबबंदी पर भी रोक लगाये.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नोटबंदी का मैंने समर्थन किया है. इसका कोई राजनीतिक मायने नहीं है. इससे लोगों का कालाधन डूबेगा, जिसका फायदा देश को होगा. केंद्र तत्काल बेनामी संपत्ति पर तत्काल कार्रवाई करे. यह सही वक्त है. एक व्यक्ति पता नहीं कितने घर बनवाए हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें