पुनपुन में अर्धविक्षिप्त युवक से किया सामूहिक यौनाचार
मसौढ़ी : पुनपुन थाना के डुमरी गांव में बीते शनिवार की शाम अर्धविक्षिप्त व गूंगे युवक के साथ गांव के ही तीन युवकों ने बारी-बारी से अप्राकृतिक यौनाचार किया. इसकी सूचना जब पीड़ित के घर वालों को हुई, तो उसकी मां व अन्य परिजन भागे-भागे वहां पहुंचे. अपने पुत्र की स्थिति देख परिजन के साथ […]
मसौढ़ी : पुनपुन थाना के डुमरी गांव में बीते शनिवार की शाम अर्धविक्षिप्त व गूंगे युवक के साथ गांव के ही तीन युवकों ने बारी-बारी से अप्राकृतिक यौनाचार किया. इसकी सूचना जब पीड़ित के घर वालों को हुई, तो उसकी मां व अन्य परिजन भागे-भागे वहां पहुंचे. अपने पुत्र की स्थिति देख परिजन के साथ ग्रामीण भी आक्रोशित हो गये और आरोपित के घर पर चढ़ गये.
इस दौरान पीड़ित युवक ने मौके पर ही आरोपित युवक गांव के ही अनिल सिंह के पुत्र भानु कुमार को पहचान कर अपने परिजनों को इशारे में बताया . ग्रामीण अभी आरोपित युवक को पकड़ पाते कि वह ग्रामीणों को धक्का देकर फरार हो गया. बाद में पीड़ित युवक की मां ने गांव के भानु कुमार समेत तीन युवकों के विरुद्ध अप्राकृतिक यौनाचार का मामला दर्ज कराया .इधर, पुलिस ने आरोपित युवक भानु कुमार को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया .उधर पुलिस ने पीड़ित युवक को इलाज व मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया है .
थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि पीड़ित युवक अर्धविक्षिप्त व गूंगा है. इस वजह से दो अन्य आरोपितों की पहचान में परेशानी हो रही है.