रुपये लेकर नौकरी लगाने वाले धंधेबाज की हुई पिटाई

फुलवारीशरीफ : अनिसाबाद के हरनीचक में आटा चक्की मिल के पास एक मकान में पकड़े गये रंधीर कुमार और उसके साथी को लेकर गुस्साये लोगो ने जम कर हंगामा किया. पकड़े जाने के बाद गुस्साये लोगों ने रंधीर की जम कर पिटाई कर दी. लोगों को सूचना मिली कि एक लड़की का चुपके से एक्जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 7:20 AM
फुलवारीशरीफ : अनिसाबाद के हरनीचक में आटा चक्की मिल के पास एक मकान में पकड़े गये रंधीर कुमार और उसके साथी को लेकर गुस्साये लोगो ने जम कर हंगामा किया. पकड़े जाने के बाद गुस्साये लोगों ने रंधीर की जम कर पिटाई कर दी. लोगों को सूचना मिली कि एक लड़की का चुपके से एक्जाम लिया जा रहा है. हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि रंधीर एक्जीबिशन रोड में आशियाना ग्लैक्सी में ऑफिस खोले हुए है . इस ऑफिस के जरिये भोले भाले लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर रकम एेंठता है. जब लोगों को नौकरी नहीं मिलती और अपना पैसा मांगने पहुंचते हैं, तो फरार हो जाता है .
रविवार को एक लड़की से रुपये के लालच में नौकरी के नाम पर एक्जाम लिया जा रहा था . इसकी भनक लगते ही लोग वहां जमा हो गये और जालसाज रंधीर की पकड़ कर पिटाई कर दी. लोगों ने थाने को सूचना दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची . इस बीच मौका पाकर जालसाज रंधीर और लड़की भी फरार हो गये. इस संबंध में बेऊर के थानेदार धीरेंद्र पांडेय ने बताया की पुलिस को ऐसी घटना की जानकारी नहीं है . फुलवारी शरीफ थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया की ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है.

Next Article

Exit mobile version