17 दिनों में कैसे अपडेट होंगे 10 लाख मोबाइल नंबर

पटना : वोटर लिस्ट में मतदाताओं का मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. एक अक्तूबर से चलाये जा रहे इस अभियान के दौरान पटना जिले में 17,19,793 मतदाताओं का मोबाइल नंबर अपडेट करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, लगभग दो महीने बाद भी महज सात लाख मतदाताओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 7:30 AM
पटना : वोटर लिस्ट में मतदाताओं का मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. एक अक्तूबर से चलाये जा रहे इस अभियान के दौरान पटना जिले में 17,19,793 मतदाताओं का मोबाइल नंबर अपडेट करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन, लगभग दो महीने बाद भी महज सात लाख मतदाताओं का मोबाइल नंबर ही जोड़ा जा सका है.
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को इस काम को 15 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके लिए बीएलओ को घर-घर जाने को कहा गया है और उन इलाकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है, जहां सबसे कम लोगों का नाम जुड़ा है. अगर चुनाव कार्यों में कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतेंगे, तो उन पर कार्रवाई होगी.
करें जागरूक और मांगे मोबाइल नंबर : कई जगहों से यह जानकारी मिली है कि मतदाता मोबाइल नंबर
नहीं देना चाहते हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि कहीं उनका नंबर किसी और को न मिल जाये. ऐसे लोगों को जानकारी देने को कहा गया है कि उनका मोबाइल नंबर गुप्त रखा जायेगा. अगर किसी घर में हर व्यक्ति के पास मोबाइल नहीं हो, तो उस घर के मुखिया का नंबर ही लें, लेकिन हर व्यक्ति का नंबर वोटर लिस्ट में रहे.
ये होंगे फायदे
मोबाइल नंबर जुड़ने के बाद लोगों के पास चुनाव संबंधी सभी सूचनाएं आयेंगी.
वोटर परची मोबाइल पर भेजी जायेगी.
निर्वाचन के बदले नियम या चेंज होने वाली सभी जानकारी मिलेगी.
मोबाइल नंबर को पूरी तरह से गुप्त रखा जायेगा.
लापरवाही न करें
वोटर लिस्ट में मोबाइल नंबर जोड़ने का काम अभी तक धीमा है. 15 दिसंबर तक लक्ष्य पूरा करने को कहा गया है. मोबाइल नंबर जोड़ने में परेशानी हो, तो बीएलओ घर-घर जायें. अधिकारी भी बीएलओ की मदद करें. किसी भी स्तर पर काम में लापरवाही न बरती जाये.
– संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना

Next Article

Exit mobile version