लाइन से मुक्ति, आधा घंटा में होगा काम

सुविधा. दो जनवरी से छज्जूबाग में शिफ्ट हो जायेगा रजिस्ट्री ऑफिस पटना : जमीन की रजिस्ट्री या विवाह रजिस्ट्रेशन के लिए अब लंबी लाइन में नहीं लगना होगा. जिला निबंधन कार्यालय में जिस काम के लिए दो घंटे लगते थे, वह काम अब आधा घंटा में हो जायेगा. नये साल की शुरुआत के साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 7:31 AM
सुविधा. दो जनवरी से छज्जूबाग में शिफ्ट हो जायेगा रजिस्ट्री ऑफिस
पटना : जमीन की रजिस्ट्री या विवाह रजिस्ट्रेशन के लिए अब लंबी लाइन में नहीं लगना होगा. जिला निबंधन कार्यालय में जिस काम के लिए दो घंटे लगते थे, वह काम अब आधा घंटा में हो जायेगा. नये साल की शुरुआत के साथ ही पटना जिले के लोगों को यह सौगात मिल जायेगी. पटना जिला निबंधन कार्यालय दो जनवरी से नये ऑफिस में शिफ्ट हो जायेगा. नया आॅफिस छज्जुबाग में होगा.
जिला निबंधन कार्यालय में अभी भले हर काम में परेशानी हो रही हो, लेकिन नये ऑफिस में लोगों की सुविधा के लिए बड़ा वेटिंग हॉल बनाया गया है. पूरी तरह से वातानुकुलित वेटिंग हॉल में कैंटीन के साथ महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय बनाये गये हैं. वेटिंग हाॅल में इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड रहेगा. इस पर जमीन खरीदने और बेचने वालों की उपस्थिति की सूचना दी जायेगी.
इस बारे में जिला अवर निबंधक प्रशांत कुमार के अनुसार नये भवन
का काम जोर-शोर से चल रहा है. दिसंबर अंत तक भवन तैयार हो जायेगा. इसके बाद हम किसी भी दिन शिफ्ट हो जायेंगे. कार्यालय के नये भवन में कई सुविधाएं लोगों को मिलेंगी. एक ही परिसर में लोगों के सारे काम हो जायेंगे.
कंप्यूटराइज्ड होंगे सारे काम
निबंधन कार्यालय के सारे काम कंप्यूटराइज्ड होंगे. लोगों को असुविधा नहीं हो, इसके लिए आवेदन लेने के बाद जैसे-जैसे उनकी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, उसी के अनुसार एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक जाने की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा प्रति दिन कितनी जमीन की रजिस्ट्री हुई, उसका भी डिसप्ले होगा.
विवाह मंडप की भी होगी व्यवस्था
अब रजिस्ट्री ऑफिस में विवाह करने वालों के लिए मंडप की व्यवस्था की जायेगी. विवाह करने वाले जोड़ी को सारी सुविधा दी जायेगी. विवाह के लिए एक खुबसूरत मंडप भी बनाया गया है, जाे भी विवाह रजिस्ट्रेशन करवाने को आयेंगे, उन्हें विवाह संबंधित सारी सुविधाएं रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में ही मिल जायेंगी.
ये सभी सुविधाएं मिलेंगी लोगों को
एसी वेटिंग हॉल में अपनी बारी का इंतजार कर सकते हैं.
काउंटर की संख्या छह होगी. इसमें चार जमीन रजिस्ट्री के लिए और दो काउंटर विवाह रजिस्ट्रेशन के लिए होगा.
फोटो कॉपी करवाने की सुविधा परिसर में ही होगी.
परिसर में एक साथ सौ गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था होगी.
कैंटीन की व्यवस्था होगी.
पटना : पाटलिपुत्र जंकशन से संघमित्रा एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-राजधानी एक्स, पटना-पुणे एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस और नॉर्थ-इस्ट एक्स जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन रोजाना खुलती और गुजरती है. साथ ही चार जोड़ी ट्रेन सप्ताहिक है, जो यहां से होकर गुजरती है. इससे बड़ी संख्या में यात्री जंकशन पहुंचते हैं. यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से ए श्रेणी के स्टेशन की घोषणा की गयी, ताकि यहां सभी यात्री सुविधाएं उपलब्ध हो सके. हालांकि, जंकशन पर यात्री सुविधा नदारद है. स्थिति यह है कि यहां यात्रियों के लिए पर्याप्त वेटिंग हॉल भी नहीं है. जिस कारण यात्री प्लेटफॉर्म के फर्श पर बैठ कर ट्रेन का इंतजार करने को मजबूर हैं.
डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस रात्रि 9:30 बजे और दिल्ली से डिब्रूगढ़ आने वाली राजधानी एक्सप्रेस रात्रि 2:00 बजे पाटलिपुत्र जंकशन पहुंचती है. इस ट्रेन से रोजाना 75 से 100 यात्री यहां उतरते और चढ़ते हैं.
दिल्ली जानेवाले यात्री शाम सात बजे से ही स्टेशन पहुंचना शुरू कर देते हैं, जो प्लेटफॉर्म पर ही ट्रेन का इंतजार करते हैं. वहीं, दिल्ली से पटना आने वाले यात्री रात्रि दो बजे स्टेशन पर उतरते हैं. इन यात्रियों के लिए स्टेशन पर रुकने की कोई व्यवस्था नहीं है. मजबूरन यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर ही रात बिताना पड़ता है या फिर रिजर्व वाहन से गंतव्य स्थान के लिए रवाना होना पड़ता है.
रात्रि 8:00 बजे संघमित्रा, रात्रि 9:30 बजे राजधानी एक्सप्रेस, रात्रि 10:50 बजे पटना-पुणे एक्सप्रेस के खुलने का समय है. इन गाड़ियों
को पकड़ने के लिए यात्री शाम7:00 बजे से ही जंकशन पहुंचने लगते हैं. 30-35 लोगों की क्षमता वाला वेटिंग हॉल में खड़ा होने तक की जगह नहीं होती है.

Next Article

Exit mobile version