जदयू विमं दल की बैठक में उठेगा नोटबंदी का मुद्दा
पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर जदयू के विधानमंडल दल की बैठक सोमवार शाम होगी. विधायक श्याम रजक के आवास पर होने वाली विधानमंडल दल की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. बैठक में शीतकालीन सत्र में पार्टी की नीति-रणनीति पर चर्चा होगी. इस बैठक में नोटबंदी के मामले पर भी […]
पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर जदयू के विधानमंडल दल की बैठक सोमवार शाम होगी. विधायक श्याम रजक के आवास पर होने वाली विधानमंडल दल की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. बैठक में शीतकालीन सत्र में पार्टी की नीति-रणनीति पर चर्चा होगी.
इस बैठक में नोटबंदी के मामले पर भी गंभीरता से विचार किये जाने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नोटबंदी पर केंद्र सरकार का समर्थन किया है और इसे राष्ट्रहित में बताया है. साथ नोटबंदी से हो रही परेशानी के खिलाफ अपने स्तर पर विरोध की बात भी कही है. ऐसे में सोमवार को नोटबंदी के खिलाफ वामदलों के भारत बंद और नोटबंदी से हो रही परेशानी पर राजद-कांग्रेस के जनाक्रोश मार्च के बाद जदयू विधानमंडल दल की बैठक में भी इस पर पार्टी की रणनीति तय की जायेगी.
बैठक में सदन में सदस्यों की नियमित उपस्थिति से लेकर सभी के सवालों का जवाब देने का टास्क दिया जायेगा. साथ ही विपक्ष के अनर्गल बयानों व सरकारी नीतियों की समझने का भी निर्देश दिया जायेगा. वैसे शुक्रवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में महागंठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में जदयू-राजद व कांग्रेस के विधायक व विधान पार्षदों की बैठक हो चुकी है. सीएम ने सदस्यों को सदन में नियमित मौजूद रहने की सलाह दी है.
साथ ही प्रश्न करने को भी कहा है, ताकि सरकार के संचालन में सहयोग मिल सके.
कांग्रेस विधानमंडल दल की आज होगी बैठक
बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के लिए कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक सोमवार को होगी. कांग्रेस के विधायकों व विधान पार्षदों की बैठक राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा के सरकारी आवास पर होगी. कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने बैठक बुलायी है. बैठक में सभी विधायकों व विधान पार्षदों को उपस्थित होने के लिए कहा गया है. जानकारों के अनुसार बैठक में जनता से जुड़े मुद्दे को सत्र के दौरान उठाने को लेकर चर्चा होने की संभावना है.
एनडीए विधायक दल भी आज करेगा मुद्दों पर चर्चा
एनडीए विधायक दल की बैठक सोमवार को शाम 4 बजे 1 पोलो रोड में होगी. बैठक में विधानसभा व विधान परिषद में सरकार को घेरने तथा दोनों सदनों में उठाये जानेवाले मुद्दों पर चर्चा होगी. एनडीए राज्य में बढ़ते अपराध, धान खरीद सहित अन्य मुद्दों को सदन में उठायेगा.