पटना : केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी से लोगों को होनेवाली परेशानी के खिलाफ वाम दलों ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है. वहीं, कांग्रेस सहित राजद, जन अधिकार पार्टी ने जनआक्रोश दिवस का एलान किया है. कांग्रेस पूरे राज्य में जन आक्रोश मार्च निकालेगी. पटना में विभिन्न जगहों से आक्रोश मार्च निकल कर अलग-अलग जगहों पर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता जमा होंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह शिक्षा व आइटी मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने सदाकत आश्रम में जन आक्रोश दिवस को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि जन आक्रोश दिवस नोटबंदी से हो रहे आम जनता की परेशानियों को देखते हुए मनाया जा रहा है. ताकि केंद्र की मोदी सरकार तक आमजनों की आवाज पहुंचायी जा सके. प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्ण आक्रोश मार्च निकालने के लिए कहा है. जन आक्रोश मार्च से जनता को कोई परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखने के लिए कहा गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता अशोक राजपथ से निकलकर गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक के पास जमा होंगे.
Advertisement
नोटबंदी को लेकर भारत बंद और जनआक्रोश दिवस आज
पटना : केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी से लोगों को होनेवाली परेशानी के खिलाफ वाम दलों ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है. वहीं, कांग्रेस सहित राजद, जन अधिकार पार्टी ने जनआक्रोश दिवस का एलान किया है. कांग्रेस पूरे राज्य में जन आक्रोश मार्च निकालेगी. पटना में विभिन्न जगहों से आक्रोश मार्च निकल कर […]
कदम कुआं की तरफ से निकलने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जत्था पटना जंकशन स्थित नेहरू गोलंबर पर जमा होंगे. बेली रोड, बोरिंग रोड से निकलकर लोग हाइकोर्ट स्थित अंबेदकर मूर्ति के पास जमा होंगे. नोटबंदी के खिलाफ राजद प्रदेश कार्यालय से आक्रोश मार्च निकालेगा. यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने दी. वाम दलों में भाकपा, माकपा व भाकपा माले के अलावा एसयूसीआइ, फारवर्ड ब्लॉक व आरएसपी शामिल हैं. सांसद व माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भी बंद में शामिल होंगे. जनअधिकार पार्टी ने भी भारत बंद का नैतिक समर्थन किया है.
ऑटो परिचालन बंद : बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के महासचिव राजकुमार झा ने बंद का समर्थन करते हुए कहा कि संघ से जुड़े चालक ऑटो परिचालन बंद रखेंगे. सुबह 5 बजे से परिचालन बंद कर दिया जायेगा.
पटना. नोटबंदी को लेकर कुछ राजनीतिक दलों की ओर से बुलाये गये भारत बंद को देखते हुए राजधानी की मुख्य सड़कों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. विधि-व्यवस्था को बरकरार रखने को लेकर जिला कंट्रोल रूम की ओर से 15 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. यह प्रदर्शन करनेवाले लोगों पर नजर रखते हुए विधि व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास करेंगे. प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति या लोगों को परेशानी न हो, इसका भी ख्याल रखा जायेगा. सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है. बंद में दुकानों को जबरन बंद कराने का प्रयास करनेवालों को गिरफ्तार किया जायेगा.
अव्यवस्था पैदा करनेवालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : प्रभारी जिला नियंत्रण कक्ष मंजूर आलम ने बताया कि बंद को लेकर बोरिंग रोड, बेली रोड, अशोक राजपथ, कारगिल चौक, स्टेशन रोड सहित बाकी जगहों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है.
सरकारी व निजी क्षेत्रों में किसी मरीज व एंबुलेंस को नहीं रोका जायेगा. पुलिस बल को यह निर्देश दिया गया है कि एंबुलेंस कहीं जाम में न फंसे, इसका भी ध्यान रखें. सोमवार को विधानसभा सत्र को ध्यान में रखते हुए आर ब्लॉक से लेकर विधानसभा परिसर व उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसके लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी देर रात से ही अपनी जगहों पर प्रतिनियुक्त होंगे. शुक्रवार को 102 एंबुलेंस के चालकों के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश की घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. इसको लेकर गर्दनीबाग व सचिवालय थाने को कड़े निर्देश दिये गये हैं. पुलिस की संख्या भी बढ़ा दी गयी है. प्रदर्शन करनेवालों को प्रतिबंधित क्षेत्र से दूर रखा जायेगा.
स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ी : भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारी ट्रेनों की परिचालन बाधित और स्टेशनों पर तोड़-फोड नहीं करें. इसको लेकर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त रूप से व्यवस्था की गयी है. राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना जंकशन, दानापुर, बिहटा, मोकामा, बाढ़, किउल और जहानाबाद आदि स्टेशनों पर पुलिस की तैनाती की गयी है. आरपीएफ के वरीय सुरक्षा आयुक्त चंद्रमोहन मिश्रा ने बताया कि सोमवार को स्टेशनों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी है. रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने बताया कि आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त रूप से स्टेशनों पर तैनाती की गयी है.
पटना. भारत बंद और जन आक्रोश मार्च को लेकर पटना पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. शहर और ग्रामीण सभी थानेदारों को कड़े निर्देश दिये गये हैं. कारगिल चौक, डाकबंगला, न्यू डाकबंगला, कोतवाली टी, जीपीओ गोलंबर, इनकम टैक्स चौराहा, हड़ताली मोड़, बोरिंग रोड, चिल्ड्रेन पार्क, पाटलिपुत्र गोलंबर आदि जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेंगे.
बज्रवाहन, बॉडी प्रोटेक्टर से लैस पुलिस जवानों को लगाये गये हैं. अलावा बाइपास रोड पर खास नजर होगी. सड़क जाम को रोकने के लिए पहले से तैयारी की गयी है. बीएमपी और सैप जवानों को लगाया गया है. अगर सड़क जाम किया गया, तो ट्रैफिक की चाल बिगड़ सकती है. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट किया गया है. दूसरी तरफ विधानसभा सत्र भी चल रहा है. इसको देखते हुए प्रतिबंधित क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती की गयी है. अगलगी की घटना से निबटने के लिए सभी फायर बिग्रेड स्टेशनों को निर्देश दिये गये हैं. दमकल व आग बुझानेवाली टीम को अलर्ट किया गया है. सभी स्टेशन प्रभारियों को सजग रहने को कहा गया है.
पटना : पटना कॉलेज के पास सैकड़ों की संख्या में छात्र नौजवान एकत्रित होकर 1000/500 रुपये नोटबंदी के पक्ष में समर्थन मार्च किया. यह मार्च पटना कॉलेज से निकल कर कारगिल चौक तक गयी. आंदोलन का नेतृत्व करते हुए युवा नेता हिमांशु यादव ने कहा कि देश का नौजवान नोटबंदी का नहीं काले धन का विरोधी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सकारात्मक कदम काले धन पर अंकुश लगाने के लिए उठाया है. उसका हम युवा स्वागत करते हैं.
वहीं ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी की गलत नीतियों की निंदा की. वहीं सभा को संबोधित करते हुए माधवेंद्र मुरारी, राजीव रंजन,आशीष नागवंशी, विवेक झा एवं अंकित ने संयुक्त रूप से देश के युवाओ से आह्वान किया कि वो सोमवार को भारत बंद के विरोध में सड़क पर उतर कर भ्रष्ट नेताओं को आइना दिखाने का काम करें. वहीं इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किरण कुमारी, अमीषा कुमारी, सुधीर, अभिषेक, राहुल मोदी, अनुज जैन, राहुल राज सिंह, श्रीनिवास, राहुल राज सहित कई युवा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement