पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पश्चिम चंपारण के लौरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विनय बिहारी ने सड़क और पुल निर्माण को लेकर विरोध-प्रदर्शन का अनोखा तरीका अख्तियार किया है. भाजपा विधायक विनय बिहारी हाफ पैंट और गंजी पहनकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि वे लगातार एक महीने से हाफ पैंट और गंजी पहनकर अपनी मांग मनवाने का प्रयास कर रहे हैं.
भाजपा विधायक का कहना है कि जब तक बेतिया के मनुआ में पथ और पुल का निर्माण नहीं करा दिया जाता, तब तक वे बाकी कपड़ा नहीं पहनेंगे. हालांकि, सोमवार को भी वे इसी हालत में विधानसभा सत्र में उपस्थित होने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मार्शल ने उन्हें सदन के अंदर जाने से रोक दिया. उसके बाद वे विधानसभा परिसर में बैठ गये.