भारत बंद के विरोध में भाजपा के सुशील मोदी ने विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन
पटना : बिहार में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को विधानसभा परिसर में भारत बंद के दौरान अन्य सदस्यों के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा के नेताओं ने विधानपरिषद में कालेधन के तीन दलाल, सोनिया, लालू, केजरीवाल के नारे भी लगाए. प्रदर्शन के दौरान […]
पटना : बिहार में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को विधानसभा परिसर में भारत बंद के दौरान अन्य सदस्यों के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा के नेताओं ने विधानपरिषद में कालेधन के तीन दलाल, सोनिया, लालू, केजरीवाल के नारे भी लगाए.
प्रदर्शन के दौरान भाजपा और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भारत बंद को देश की जनता ने नकार दिया है. उन्होंने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जमाने में एक दर्जन मंत्री घोटाले के आरोप में जेल गये. राजद का नया नेतृत्व पुरानी बातों को छोड़ नहीं पा रही है.
नोटबंदी का समर्थन कर रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हुए भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि वे राज्य भर के बैंकों मोनेटरिंग कराएं. उन्होंने कहा कि मेरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कि वे बैंकों की व्यवस्था सुधारने की दिशा में प्रयास करें. सरकार राज्य के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर खाता खुलवाए.
मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नोटबंदी का समर्थन करने पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री को मैं भी बधाई देता हूं. उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल और पी चिदंबरम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की सफलता से कपिल सिब्बल और पी चिदंबरम घबरा गये हैं और इसी घबराहट में वे धार्मिक भावनाओं को भड़काने में लगे हैं.