Videos : तेजस्वी का PM पर हमला, बार-बार क्यों रोते हैं मोदी

पटना : बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने तल्ख अंदाज में पीएम मोदी पर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि वह और उनकी पार्टी कालाधन और नोट बंदी के खिलाफ में नहीं है लेकिन नोट बंदी के लागू करने के तरीके के खिलाफ हैं. तेजस्वी ने कहा कि देश की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 3:24 PM

पटना : बिहार विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने तल्ख अंदाज में पीएम मोदी पर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि वह और उनकी पार्टी कालाधन और नोट बंदी के खिलाफ में नहीं है लेकिन नोट बंदी के लागू करने के तरीके के खिलाफ हैं. तेजस्वी ने कहा कि देश की ज्यादातर आबादी नोट बंदी से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि लालू जी के अन्ना आंदोलन के दौरान संसद में दिये गये वक्तव्य को कोई उठाकर देख ले, लालू जी ने भी कालाधन के खिलाफ हल्ला बोला था. तेजस्वी ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम बार-बार भावुक क्यों होते हैं. बार-बार क्यों रोते हैं, उन्हें बोलना है तो संसद में बोलना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि हम किसी भारत बंद का समर्थन नहीं करते हैं. हम सिर्फ आक्रोश मार्च का समर्थन करते हैं, वह भी परेशान जनता के लिए.

नीतीश के समर्थन पर दिया जवाब

तेजस्वी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी ईमानदार है और बाकी सब चोर हैं, ऐसा जताया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मोदी को नोट बंदी पर सपोर्ट किये जाने के बारे में प्रश्न पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि मैंने नितिन गड़करी की तारीफ की, राजीव प्रताप रुडी ने लालू जी की तारीफ की. इसका मतलब यह नहीं समझा जाना चाहिए कि कोई सांठगांठ है. तेजस्वी ने बीजेपी को अंबानी और अडानी की पार्टी करार देते हुए कहा कि बीजेपी वालों ने नोट बंदी की घोषणा से पहले ही जमीन खरीदकर अपने कालाधन को सफेद कर लिया है. तेजस्वी के मुताबिक यदि विरोध करने वाले दलाल हैं और राजद दलाल है तो बीजेपी को जांच करा लेनी चाहिए. बीजेपी का कोई और धंधा नहीं रह गया है.

नोट बंदी का फैसला नहीं रहा गुप्त : तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि नोट बंदी का फैसला गुप्त नहीं रह गया था. दैनिक जागरण में बहुत दिनों से छप रहा था कि दो हजार का नोट बाजार में आयेगा. सोशल मीडिया पर भी यह बात सामने आ गयी थी. इसे पहले ही कुछ लोगों के लिए लीक कर दिया गया था. कालाधन को समय रहते विदेशों में भेज दिया गया. तेजस्वी ने पीएम को कहा कि वह इमोशनल ड्रामा ना करें. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पीएम चाय भी नहीं बेचते थे. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के अंदर अंदरूनी कलह शीर्ष पर है और कुछ नेता पीएम को नीचे गिराना चाहते हैं, इसी वजह से उनसे गलत फैसले करवाये जा रहे हैं.

ममता का साथ देने पर सस्पेंस

तेजस्वी ने ममता बनर्जी के साथ पीएम के विरोध में शामिल होने के प्रश्न पर तेजस्वी ने कहा कि यह फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेता लालू यादव करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी बिहार में जमीन मामले में पूरी तरह फंस चुकी है. जमीन मामले में सुशील मोदी सफाई दे रहे हैं. बीजेपी का कोई दोष नहीं तो फिर जांच की मांग क्यों नहीं करते हैं.

Next Article

Exit mobile version