आठवीं पुरुष टी20 राष्ट्रीय बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन

खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है.वहीं,उन्होंने दिव्यांग क्रिकेट पर विशेष ध्यान देने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 12:09 AM

राज्य में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है: खेल मंत्री

संवाददाता,पटना

खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है.वहीं,उन्होंने दिव्यांग क्रिकेट पर विशेष ध्यान देने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी. श्री मेहता, रविवार को ऊर्जा स्टेडियम में आठवीं पुरुष टी20 राष्ट्रीय बधिर क्रिकेट चैंपियनशिप के उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि सरकार भविष्य में इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन में पूरा सहयोग देगी. मंत्री ने ट्रॉफी का अनावरण भी किया और सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ टूर्नामेंट के शुभारंभ की घोषणा की. मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व आइएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, खेल निदेशक महेंद्र कुमार और इंडियन डीफ क्रिक्रेट एसोसिएशन( आइडीसीए) के अध्यक्ष सुमित जैन और सचिव संतोष कुमार राय आदि उपस्थित थे.

19 राज्यों की भागीदारी वाली बधिरों के लिए राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप

आइएएस अधिकारी संतोष कुमार राय ने आइडीसीए ने सभी अतिथियों और 19 राज्यों से आयी टीमों का स्वागत किया.उन्होंने यह कहा कि बिहार के इतिहास में यह पहली बार है कि 19 राज्यों की भागीदारी वाली बधिरों के लिए राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है. इसलिए, यह बहुत गर्व की बात है.आइडीसीए के अध्यक्ष श्री सुमित जैन ने वादा किया कि आइडीसीए भविष्य में कम- से- कम एक टूर्नामेंट बिहार में आयोजित करने का प्रयास करेगा तथा अंतर्राष्ट्रीय बधिर टीमें भी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने आयेंगी.टूर्नामेंट का समापन 19 अक्तूबर को शाम 4 बजे ऊर्जा स्टेडियम में समापन समारोह के साथ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version