नेट बैंकिंग ठीक करने के नाम पर 9.80 लाख ठगे

साइबर अपराधियों ने 27 लोगों से 27.87 लाख रुपये की ठगी की है. सभी मामले साइबर थाने में दर्ज किये गये हैं. आरा गार्डेन रोड के संजय शार्मा के खाते से शातिरों ने 9.80 लाख रुपये निकाल लिये़

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:41 AM

संवाददाता, पटना

साइबर अपराधियों ने 27 लोगों से 27.87 लाख रुपये की ठगी की है. सभी मामले साइबर थाने में दर्ज किये गये हैं. आरा गार्डेन रोड के संजय शार्मा के खाते से शातिरों ने 9.80 लाख रुपये निकाल लिये़ संजय ने पुलिस को बताया कि उनका आइडीबीआइ बैंक के खाते की नेट बैंकिंग ब्लॉक हो गयी. उसे अनब्लॉक कराने के लिए उन्होंने इंटरनेट से कस्टमर केयर को कॉल लगाया था. इसके बाद शातिर ने एप डाउनलोड करवा कर निकासी कर ली. इसी तरह केनरा बैंक का अधिकारी बनकर शातिर ने केवाइसी कराने का झांसा देकर समनपुरा के हबीवुर रहमान के खाते से 4.14 लाख रुपये की निकासी कर ली. साइबर शातिर ने बिजली बिल समेत अन्य तरह के झांसा देकर अन्य लोगों से भी साइबर फ्रॉड किया है.

बेटे को रेप केस में फंसाने का झांसा देकर 20 हजार रुपये की ठगी : पाटलीपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक अस्पताल के चिकित्सक डाॅ राजीव रंजन की पत्नी को साइबर अपराधियों ने 20 हजार रुपये की ठगी कर ली. शातिर ने उन्हें डीएसपी बन फोन किया और कहा कि बेटा आदित्य रंजन रेप केस में फंसा है. उसे जेल भेजा जा रहा है. बेटे को छोड़ने के एवज में शातिर ने रकम की मांग की. इस दौरान उन्हें डिजिटल अरेस्ट बनाये रखा और उनसे 20 हजार की ठगी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version