एनडीआरएफ टीम कोरोना से निबटने में मुस्तैद

पटना : 9 बटालियन एनडीआरएफ कर्मी धैर्य के साथ कोरोना से निबटने में मुंगेर, बक्सर, बेगूसराय, सीवान, नालंदा, नवादा, गया व पटना में जिला प्रशासन तथा मेडिकल टीमों के साथ लगातार काम कर रहे हैं. मंगलवार को 9 बटालियन एनडीआरएफ के कार्मिक कोरोना के चेन को तोड़ने के उद्देश्य से पटना, जमालपुर (मुंगेर) तथा बक्सर […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 4:57 AM

पटना : 9 बटालियन एनडीआरएफ कर्मी धैर्य के साथ कोरोना से निबटने में मुंगेर, बक्सर, बेगूसराय, सीवान, नालंदा, नवादा, गया व पटना में जिला प्रशासन तथा मेडिकल टीमों के साथ लगातार काम कर रहे हैं. मंगलवार को 9 बटालियन एनडीआरएफ के कार्मिक कोरोना के चेन को तोड़ने के उद्देश्य से पटना, जमालपुर (मुंगेर) तथा बक्सर जिले के डुमरांव प्रखंड के नया भोजपुर में जिला प्रशासन और मेडिकल टीम के साथ कोरोना वायरस संदिग्ध लोगों के स्क्रीनिंग में मदद में जुटे रहे. सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड में संवेदनशील इलाकों में तथा पटना शहर में सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल घोल से सेनिटाइजेशन का काम भी किया. बिहटा स्थित रामनगर कॉलोनी क्षेत्र में झोंपड़पट्टी में रहने वाले लगभग तीन सौ जरूरतमंद लोगों के बीच खाना वितरण किया.

Next Article

Exit mobile version