14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के आयुक्त समेत बिहार के 9 IAS अधिकारी बदले गये, 6 SDO का भी हुआ तबादला, देखिए पूरी लिस्ट

बिहार सरकार ने राज्य के 9 आईएएस अधिकारियों समेत 6 एसडीओ का भी तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन निभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

पटना. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के प्रशासनिक गलियारे से आ रही है. बिहार सरकार ने राज्य के 9 आईएएस अधिकारियों समेत 6 एसडीओ का भी तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन निभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के आईएएस अधिकारी दयानिधान पांडेय को भागलपुर आयुक्त के पद से स्थानांनतरित करते हुए चकबंदी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का निदेशक बनाया है, वहीं मुंगेर आयुक्त के पद पर तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2007 बैच के अधिकारी संजय कुमार सिंह को भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

Undefined
भागलपुर के आयुक्त समेत बिहार के 9 ias अधिकारी बदले गये, 6 sdo का भी हुआ तबादला, देखिए पूरी लिस्ट 4
Undefined
भागलपुर के आयुक्त समेत बिहार के 9 ias अधिकारी बदले गये, 6 sdo का भी हुआ तबादला, देखिए पूरी लिस्ट 5
Undefined
भागलपुर के आयुक्त समेत बिहार के 9 ias अधिकारी बदले गये, 6 sdo का भी हुआ तबादला, देखिए पूरी लिस्ट 6

संजय कुमार को ग्रामीण विकास विभाग में मनरेगा आयुक्त की जिम्मेदारी

कला संस्कृति विभाग के अपर सचिव दीपक आनंद को उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में निदेशक, कृषि विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार झा को राजस्व पर्षद के सचिव, सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार को ग्रामीण विकास विभाग में मनरेगा आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

कृषि विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह का तबादला

वहीं, वाणिज्य-कर विभाग की संयुक्त सचिव रूबी को सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के निदेशक एवं संयुक्त सचिव का अतिरिक्त प्रभार दी गयी है. जबकि कृषि विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह को भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव, सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव अभय झा को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक की जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं, परिवहन निगम के प्रशासक के अतिरिक्त प्रभार से लघु जल संसाधन विभाग की विशेष सचिव आशिमा जैन को मुक्त कर दिया गया है.सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय रेल सेवा (आईआरएसएस) के सन्नी सिन्हा परिवहन विभाग के विशेष सचिव के पद से स्थानांतरित करते हुए बिहार राज्य पाठय-पुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड का निदेशक पद पर पदस्थापित किया है.

महाराजगंज,किशनगंज और भभुआ में नये एसडीओ

सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के छह अधिकारियों का तबादला गुरुवार को किया. रोचना माद्री को सीवान के महाराजगंज, लतीफ्फुर रहमान अंसारी को किशनगंज और राकेश कुमार सिंह को भभुआ के मोहनियां का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है.जबकि सत्येंद्र प्रसाद को श्रम संसाधन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी, संजय कुमार को पटना नगर निगम के बांकीपुर अंचल का कार्यपालक पदाधिकारी और अमिताभ कुमार गुप्ता को पूर्वी चंपारण के रक्सौल का अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की नयी जिम्मेदारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें