90 दिवसीय स्पर्श योजना में खर्च होंगे 3.55 लाख रुपये

जिले के सरकारी स्कूलों में नामांकि दृष्टिबाधित बच्चों को स्पर्श योजना के तहत विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 8:33 PM
an image

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में नामांकि दृष्टिबाधित बच्चों को स्पर्श योजना के तहत विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू कर दिया गया है. जिले से चयनित कुल 30 बच्चों के आवासीय प्रशिक्षण शिविर में कुल 3 लाख 55 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. इन बच्चों का 90 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर दानापुर स्थित रामजीचक मध्य विद्यालय में शुरू कर दिया गया है. विशेष प्रशिक्षण शिविर में बच्चों के भोजन में 1 लाख 62 हजार रुपये, रसोईया मानदेय 40,500 रुपये, विशेषज्ञ मानदेय 18000 रुपये, चिकित्सा किट 18,000 रुपये, प्रसाधन सामग्री के लिये 4500 रुपये, स्टेशनरी मद में 5000 रुपये, यूनिफॉर्म के लिए 50,000 रुपये, मनोरंजन सामग्री के लिये 8,500 रुपये, विद्युत आपूर्ति के लिये 9,000 रुपये, शैक्षणिक सामग्री के लिये 11,800 रुपये, अन्य डॉक्यूमेंटेशन के लिये 2,950 रुपये, बेडिंग व अन्य सामग्री के लिए 30,000 रुपये और समूह बीमा के मद में 9000 हजार रुपये खर्च करने के लिये राशि मुहैया करायी गयी है. विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर इन बच्चों को ब्रेल लिपि व अन्य माध्यम से लिखने और पढ़ने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य दृष्टिबाधित बच्चों में निरंतर व सतत सेवा द्वारा ब्रेल लिपि, टेलर फ्रेम और अवकेस आदि उपकरण का इस्तेमाल कर पढ़ने -लिखने के लिए प्रशिक्षित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version