डिफॉल्टर नौ पैक्स के 90 सदस्य पैक्स चुनाव लड़ने से होंगे वंचित

पटना जिले में पैक्स चुनाव तीन चरणों में होना है. चुनाव में लगभग 2.75 लाख वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव में 331 पैक्स समितियों के लिए चुनाव होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 11:33 PM

संवाददाता, पटना पटना जिले में पैक्स चुनाव तीन चरणों में होना है. चुनाव में लगभग 2.75 लाख वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. चुनाव में 331 पैक्स समितियों के लिए चुनाव होना है. चुनाव में धनरूआ, मसौढ़ी, बिक्रम, पालीगंज, दुल्हिन बाजार, मनेर व नौबतपुर के डिफॉल्टर नौ पैक्स के लगभग 90 सदस्य चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. इन पैक्सों में धान खरीद के बाद चावल नहीं जमा करने का आरोप लगा है. इसके लिए इन पैक्सों के अध्यक्षों को नोटिस जारी होने के बाद सदस्यों के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गयी है. इन पैक्सों के द्वारा 2697.05 टन चावल नहीं जमा किया गया. पैक्सों से 5.60 करोड़ वसूल करना है. इन डिफॉल्टर पैक्स के विरुद्ध नोटिस निर्गत हुआ है. इनके खिलाफ नीलाम पत्र वाद भी दायर होगा. इसलिए चुनाव में इन पैक्सों के सदस्यों को वंचित किया गया है. बिक्रम में अख्तियारपुर मझौली,दुल्हिन बाजार में घाना निसारपुरा, नौबतपुर में चेसी व बारा,मनेर में खासपुर,माधवपुर,मसौढ़ी में बेर्रा, पालीगंज में चिकसी व धनरूआ में विजयपुरा पैक्स शामिल हैं. जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव होंगे. पहले चरण में 26 नवंबर, तीसरे चरण में 29 नवंबर व पांचवें चरण में तीन दिसंबर को चुनाव होना है. जिले में कुल 331 पैक्स समितियां हैं. मतदान को लेकर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के स्तर से व्यवस्था की जायेगी. इस संबंध में सभी बीडीओ को भी सूचित किया गया है. वर्तमान में वोट करनेवाले की संख्या लगभग 2.75 लाख है, लेकिन 25 अक्तूबर तक नाम जोड़ने या हटाने के फार्म जमा करने की अंतिम तिथि है. इसके बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि डिफॉल्टर नौ पैक्सों की सूची संबंधित प्रखंड के बीडीओ को भेजी गयी है. ताकि वे भी अपने स्तर से कार्रवाई कर सके. चुनाव को लेकर पूरी तैयारी हो गयी है. पैक्स चुनाव: सदस्यता को लेकर दावा-आपत्ति की समय-सीमा खत्म पटना . पैक्स चुनाव 2024 में सदस्यता को लेकर दावा-आपत्ति की समय-सीमा मंगलवार को समाप्त हो गयी. दावा और आपत्ति करने वालों ने अपने-अपने प्रखंड के बीडीओ के यहां दावा-आपत्ति के आवेदन दिये. अब 25 अक्तूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. इसके बाद 11 से 13 नवंबर तक पहले चरण का नामांकन होगा. पहले चरण का मतदान 26 नवंबर को होगा. दूसरे चरण का मतदान 27 नवंबर को होगा. 13 से 16 नवंबर तक नामांकन और 20 नवंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. तीसरे चरण का मतदान 29 नवंबर को नामांकन 16 से 18 नवंबर के बीच होगा. 22 नवंबर को नाम वापसी की तिथि तय की गयी है. चौथे चरण का मतदान 1 दिसंबर को होगा. नामांकन 17 से 18 नवंबर को होगा. 23 नवंबर को नाम वापसी होगी. पांचवें चरण का चुनाव 3 दिसंबर को होगा. 19 से 21 नवंबर को नामांकन और 26 नवंबर को नाम वापसी की तारीख निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version