26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में दोहरे नामांकन वाले नौ हजार बच्चों की हुई पहचान

Patna News : जिला शिक्षा कार्यालय ने सरकारी एवं निजी स्कूलों में नामांकन लेने वाले बच्चों की पहचान कर ली है. जिला शिक्षा कार्यालय के मुताबिक अब तक ऐसे नौ हजार 310 बच्चों को चिन्हित किया गया है.

राज्यभर में 3.55 लाख बच्चों ने लिया है दोहरा नामांकन

सरकारी स्कूल से कटेगा नाम नहीं मिलेगा सरकारी योजना

का लाभ

संवाददाता, पटना

जिला शिक्षा कार्यालय ने सरकारी एवं निजी स्कूलों में नामांकन लेने वाले बच्चों की पहचान कर ली है. जिला शिक्षा कार्यालय के मुताबिक अब तक ऐसे नौ हजार 310 बच्चों को चिन्हित किया गया है. इन बच्चों का सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी व निजी स्कूलों में नामांकन कराया गया है. विभागीय स्तर पर आधार कार्ड से ऐसे और भी बच्चों की पहचान की जा रही है. अब इन बच्चों की सरकारी स्कूल से नामांकन रद्द करने की तैयारी चल रही है. इससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा. प्राप्त आकड़ों के अनुसार पूरे राज्य में तीन लाख 55 हजार 700 बच्चों के स्कूलों में दोहरे नामांकन होने की पहचान की गयी है.

इन योजनाओं से बच्चे होते हैं लाभांवित : जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है. इसमें बिहार बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति, इंटर उत्तीर्ण छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या योजना के तहत 25 -25 हजार रुपये की छात्रवृति, इसके अलावा साइकिल और पोशाक योजना आदि शामिल है. योजनाओं की राशि विद्यार्थियों खाते में डायरेक्ट बेनिफिशियल ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम भेजी जाती है. जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी निजी स्कूलों को नामांकित बच्चों का आधार कार्ड के साथ इ-शिक्षा पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने का निर्देश दिया है, ताकि बच्चों के आधार कार्ड से ऐसे बच्चों की पहचान की जा सके. दोहरा नामांकन लेने से बच्चों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पायेगा़. योजनाओं का लाभ लेने के लिए बच्चों का नाम व उपस्थिति सरकारी विद्यालय में होनी चाहिए. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि आधार कार्ड के माध्यम से दोहरा नामांकन लेने वाले बच्चों की पहचान आसानी की जा सकती है. इसलिए सरकारी एवं निजी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों का आधार इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है गया है. जिन्होंने दोहरा नामांकन लिया है, उन बच्चों का नाम सरकारी स्कूल से काटा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें