नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद नकद की कमी को लेकर विपक्षकीआेरसे केंद्र सरकार के फैसले परलगातारसवालउठाये जा रहे है. विपक्षकाआरोप है किनकदीकी कमी सेआमजनतापरेशानहैं. इस बीच कैशलेसइकोनॉमी को बढ़ावादेने की मुहिम में केंद्र सरकार जुट गयी है. एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इसीकेमद्देनजर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की.
FM Jaitley spoke to Bihar CM Nitish Kumar amongst the others to form a sub committee to give impetus to cashless economy: Government Sources
— ANI (@ANI) November 28, 2016
दरअसल, कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार एक कमेटी गठित करनेकोलेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातकररही हैं. इस कमेटी को नीति आयोग की सिफारिश पर गठित करने की तैयारी है, जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री सदस्य के तौर पर शामिल होंगे. इस कमेटी में नोटबंदी को लेकर और कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्रियों से उनके विचार लिए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिकइसीकेमद्देनजर अरुण जेटली ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की.
पिछले दिनों जेटली ने बताया था कि कैश लेन-देन को कम करने को लेकर सरकार तमाम पहलुओं पर विचार कर रही है. गौर हो कि एक ओर जहां तमाम विपक्षीदल नोटबंदी पर केंद्र सरकार को घेरने में जुटा है.वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इसका समर्थन किया है.