अब तक नोट नहीं बदल पाये हों तो, रिजर्व बैंक है अच्छा ऑप्शन

पटना : सार्वजनिक और निजी बैंक में पुराने नोट बदलने का काम बंद कर दिया है. अगर आप समय सीमा में पुराने नोट नहीं बदल नहीं पाये हैं, तो आप अब भी 500-1000 रुपये के पुराने नोट बदले सकते हैं. इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक खुले हैं, जहां आप कार्य अवधि के दौरान अमान्य रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 7:16 AM
पटना : सार्वजनिक और निजी बैंक में पुराने नोट बदलने का काम बंद कर दिया है. अगर आप समय सीमा में पुराने नोट नहीं बदल नहीं पाये हैं, तो आप अब भी 500-1000 रुपये के पुराने नोट बदले सकते हैं. इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक खुले हैं, जहां आप कार्य अवधि के दौरान अमान्य रुपये बदल सकते हैं. नोट बदलने की सीमा दो हजार रुपये हैं. नोट बदलने वाले का पहचानपत्र का होना अनिवार्य है. पहचानपत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड आदि में से किसी एक का प्रयोग कर सकते हैं. साेमवार को 265 लोगों ने पुराने नोट बदले. रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक बिहार-झारखंड मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि पुराने नोट बदलने वालों की संख्या काफी कम हो गयी है. नोटबंदी के कुछ दिनों तक जो भीड़ थी उसमें गैर जरूरतमंद लोग शामिल थे. दूसरे का पैसा बदलने में लगे थे. अब नोट बदलने को लेकर लोगों में अफरा-तफरी नहीं है.
सामान्य हुआ बैंकिंग कामकाज :
दो दिन बाद सोमवार को बैंक खुले, लेकिन कहीं भी लोगों की लंबी लाइन या अफरा-तफरी का माहौल नहीं देखा गया. जिन बैंक में लोगों की भीड़ थी उसमें से अधिक लोग अपने खाते में पैसा जमा करने आये थे. वहीं, स्टेट बैंक की कुछ शाखाओं में छात्र-छात्रों की भीड़ देखी गयी. गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में डीडी, बैंक चालान व पैसे जमा करने वालों की भीड़ लगी रही.
जमा करने की सीमा नहीं : आप अपने बैंक खाते में जितना चाहे उतने पैसे जमा कर सकते हैं, लेकिन 50 हजार के ऊपर पैन कार्ड नंबर का उल्लेख करना होगा.
दबा रहे हैं पांच सौ रुपये के नोट : स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक आनंद विक्रम ने लोगों से आग्रह किया है कि जिन लोगों को पांच सौ रुपये के नये नोट मिल रहे हैं. उनका प्रयोग खरीदारी में करें. उन्होंने बताया कि बहुत सारे लोग पांच सौ रुपये खर्च नहीं करना चाह रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version