सड़कों पर दिखा आक्रोश, रेल सेवा रही बाधित
नोटबंदी के खिलाफ बंद का असर पटना के शहरी इलाके में कम दिखा, पर ग्रामीण इलाकों में वाम व अन्य पार्टियों ने ट्रेन-बसों जैसे सार्वजनिक वाहनों को रोकने की कोशिश की. बाढ़ में एनएच जाम: नोटबंदी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण जिलाध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर के नेतृत्व में बाढ़ के कांग्रेस मैदान से प्रखंड कार्यालय […]
नोटबंदी के खिलाफ बंद का असर पटना के शहरी इलाके में कम दिखा, पर ग्रामीण इलाकों में वाम व अन्य पार्टियों ने ट्रेन-बसों जैसे सार्वजनिक वाहनों को रोकने की कोशिश की.
बाढ़ में एनएच जाम: नोटबंदी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण जिलाध्यक्ष सत्येंद्र बहादुर के नेतृत्व में बाढ़ के कांग्रेस मैदान से प्रखंड कार्यालय तक जनआक्रोश मार्च निकाला. मार्च में प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार, विजय कुमार सिंह, रामानंद सिंह, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. दूसरी तरफ जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय काजीचक चौक के पास सोमवार को जिलाध्यक्ष प्रो श्यामदेव सिंह के नेतृत्व में एनएच 31 जाम किया. कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी से आम आदमी तथा किसानों को हुई परेशानी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी.
बिक्रम में बेअसर बंद: वामपंथी पार्टियों द्वारा सोमवार को आहूत भारत बंद बेअसर रहा. आम दिनों की तरह दुकानें व सरकारी व गैर सरकारी संस्थान खुले रहें. सड़कों पर ट्रक, बस, टेंपो आदि वाहन आम दिनों की तरह चलते नजर आये.
दुल्हिनबाजार सड़क पर उतरा माले: सोमवार को भारत बंद को सफल बनाने के लिए माले कार्यकर्ता हाथ में झंडे-बैनर के साथ सड़क पर उतरे. मौके पर दुल्हिनबाजार प्रखंड कमेटी के सचिव अमरसेन, सीही पंचायत के मुखिया आशा देवी, विद्यानंद बिहारी, आदि मौजूद थे. उधर, दनियावां कोई खास असर नहीं दिखा.
मसौढ़ी में जनशताब्दी व गंगा-दामोदर एक्सप्रेस रोका: वामपंथी दलों के सोमवार बंद का मिला-जुला असर रहा. दुकानें खुली रहीं. वहीं, तरेगना स्टेशन पर 2365 अप जनशताबदी एक्सप्रेस को 18 मिनट तक रोका गया. वहीं 3329 डाउन गंगा- दामोदर एक्सप्रेस को 10 मिनट रोका गया. इधर, फतुहा, पंडारक सहित अन्य इलाकों में भी भारत बंद का खास असर नहीं दिखा. लेफ्ट पार्टियों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं कुछ जगह प्रदर्शन किये.
नोटबंदी के खिलाफ वामदलों के भारत बंद का असर पटना साहिब में मिला-जुला रहा. प्रमुख व्यापारिक मंडियां व प्रतिष्ठान खुले रहे. शहर के मुख्य मार्ग अशोक राजपथ व सुदर्शन पथ में सुबह ऑटो का परिचालन थोड़ा कम हुआ. सुबह में भाकपा माले नेता सड़क पर उतरे. माले नेताओं ने चमडोरिया से गुरहट्टा के बीच में मार्च निकाला और शहीद भगत सिंह चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. वहीं, कांग्रेसी नेताओं की ओर से भी आक्रोश मार्च निकाला गया. पूर्व विधान पार्षद विजय शंकर मिश्र व महानगर अध्यक्ष राजकुमार राजन की अगुवाई में मालसलामी बस स्टैंड से निकला आक्रोश मार्च मारुफगंज, हाजीगंज, झाऊगंज,चौक व खाजेकलां होते हुए गुरहट्टा गांधी मूर्ति पहुंचा. जहां गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त हुआ.