कानपुर रेल हादसा : मुआवजे के लिए कहां जमा करें आवेदन, किसे नंबर पर करें फोन, जानें

विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें : सीनियर डीसीएम, झांसी, फोन नंबर : 09794838955 पटना : 20 नवंबर को अहले सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस में जान गंवानेवाले 146 यात्रियों के परिजनों और घायलों को रेल मंत्रालय ने मुआवजा देने की घोषणा की थी. इस घोषणा के आलोक में अधिकतर पीड़ित परिजनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 7:22 AM
विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें : सीनियर डीसीएम, झांसी, फोन नंबर : 09794838955
पटना : 20 नवंबर को अहले सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेन संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस में जान गंवानेवाले 146 यात्रियों के परिजनों और घायलों को रेल मंत्रालय ने मुआवजा देने की घोषणा की थी. इस घोषणा के आलोक में अधिकतर पीड़ित परिजनों को मुआवजे की राशि उपलब्ध करा दी गयी है. जिन पीड़ित परिजनों को अब तक मुआवजे की राशि नहीं मिली है, वे उत्तर मध्य रेल के झांसी रेल मंडल में दावा कर सकते हैं. मृतक यात्रियों के परिजन को 3.50 लाख, गंभीर रूप से घायल को 50 हजार और हल्की चोट वाले को 25 और पांच हजार की मुआवजा राशि उपलब्ध करानी है.
मृत यात्री के शव प्राप्त करते समय दिये गये कागजात
मृत यात्री के पहचानपत्र जैसे राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पंचायत प्रमाणपत्र एवं पीएनआर या टिकट नंबर
उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ मृत्यु प्रमाणपत्र
मृत यात्री के परिवार पंजिका की प्रमाणित छाया प्रति
दावेदारी करनेवाले की पहचान पत्र व प्रमाणित पता
बैंक का नाम, खाता संख्या और एमआइसीआर कोड
दावेदारी करनेवाले की पूर्ण प्रमाणित फोटो

Next Article

Exit mobile version