profilePicture

चार माह में दूसरी बार टूटा पीजी लाइन का ओवरहेड वायर

चाकंद स्टेशन के समीप सुबह चार बजे की घटना पटना : पटना-गया रेलखंड (पीजी लाइन) पर पिछले चार माह में दूसरी बार सोमवार को होवरहेड वायर टूट गया. इससे चार घंटे तक डाउन लाइन यानी गया-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालनबाधित रहा. घटना चाकंद स्टेशन के समीप अहले सुबह 4:00 बजे की है. घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 7:24 AM
चाकंद स्टेशन के समीप सुबह चार बजे की घटना
पटना : पटना-गया रेलखंड (पीजी लाइन) पर पिछले चार माह में दूसरी बार सोमवार को होवरहेड वायर टूट गया. इससे चार घंटे तक डाउन लाइन यानी गया-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालनबाधित रहा. घटना चाकंद स्टेशन के समीप अहले सुबह 4:00 बजे की है. घटना की जैसे ही जानकारी गया स्टेशन मास्टर को दी गयी, तो गया-पटना पैसेंजर ट्रेन, हाटिया-पटनाएक्सप्रेस और पलालू एक्सप्रेस को स्टेशन पर ही रोक दी गयी. ओवरहेड वायर को सुबह 8:00 बजे दुरुस्तकिया गया, फिर परिचालन शुरू किया गया.
कई स्टेशनों पर रोकनी पड़ी ट्रेन : गया स्टेशन पर हटिया-पटना अहले सुबह 3:40 बजे पहुंच गयी थी. साथ ही पलामू एक्सप्रेस भी ससमय 5:20 बजे पहुंच गयी थी. लेकिन, ओवरहेड वायर टूटे होने की वजह से इन दोनों ट्रेनों को साढ़े सात बजे के बाद स्टेशन से रवाना किया गया. भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को गया स्टेशन से पहले ही रोक दिया गया और गया-पटना पैसेंजर ट्रेन को गया से सुबह पांच बजे के बदले आठ बजे स्टेशन से रवाना किया गया. इससे सुबह में पटना आने वाली अधिकतर ट्रेनें डेढ़ से चार घंटे तक विलंब से जंकशन पहुंची.
14 जुलाई की शाम जंकशन से पटना-गया पैसेंजर ट्रेन खुली, लेकिन नीमा हॉल्ट के समीप टूटे ओवरहेड वायर की वजह से चार यात्री इसकी चपेट में आ गये थे. इसमें तीन यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. घटना की जांच भी की गयी, लेकिन अब तक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गयी है. दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई है.
पीजी लाइन में होवरहेड वायर टूट गया था, जिससे गया-पटना रेलखंड पर परिचालन बाधित हो गया था. इससे थोड़ी परेशानी हुई. हालांकि, सूचना मिलते ही मरम्मत कर सुबह साढ़े सात बजे के बाद परिचालन सामान्य कर दिया गया.
विनीत कुमार, सीनियर डीओएम, दानापुर

Next Article

Exit mobile version