लालू का बड़ा सवाल, नोटबंदी के बाद काले धन वाले कितने पकड़े
पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने फिर नोटबंदी के नाम पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने काले धन पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि हम काले धन के सख्त खिलाफ हैं, पर केंद्र सरकार यह बताएं कि नोटबंदी के बाद कितने काले धन वालों को अब तक पकड़ा गया […]
पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने फिर नोटबंदी के नाम पर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने काले धन पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि हम काले धन के सख्त खिलाफ हैं, पर केंद्र सरकार यह बताएं कि नोटबंदी के बाद कितने काले धन वालों को अब तक पकड़ा गया और कितने को भगाया? ट्वीट कर उन्होंने नोटबंदी के नाम पर भ्रष्टाचार नहीं करने की सलाह देते हुए कहा है कहा कि नोटबंदी से आम लोग परेशान हैं. बिहार बंद के मौके पर राजद ने वाम दलों से अलग राज्य केजिलों में आक्रोश मार्च का निकाला.
भाजपा वाले जो आरोप लगा रहे हैं. वह उलटे चोर कोतवाल को डांटने वाले कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं. देश के किसान परेशान हैं. खेती नहीं कर पा रहे हैं. उनका अनाज भी नहीं बिक पा रहा है. जनता मर रही है. बेटियों की शादी रुक गयी है. गरीब आदमी कहां से गुजर-बसर करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पर सोचना चाहिए और अडानी-अंबानी पर नकेल कसनी चाहिए. काला धन विदेशों में है. देश में कौन सा काला धन है. बिहार में कौन से करोड़पति या अरबपति हैं. जो मारवाड़ी-व्यावसायी अमीर हैं वे भाजपा से से ही जुड़े हैं, उनकी जांच हो जाये.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के समय वादा किया था कि सभी लोगों को 15-15 लाख देंगे और जनधन खाते में राशि आ जायेगी, लेकिन कहा गया वह वादा. जनाक्रोश मार्च में जदयू के अलग होने पर राबड़ी देवी ने कहा कि सभी पार्टियों की अपनी सोच है. महागंठबंधन के तीनों दल साथ में हैं, किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है.