‘नोटबंदी से हो रही परेशानी, तबाह हो रहे लोग
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि नोटबंदी से हो रही परेशानी से देश के 90 फीसदी लोग तबाह हो रहे हैं. अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है और देश टूटने के कगार पर पहुंच गया है. इसलिए आज देश की विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही है. भाजपा को लग रहा है कि वाम […]
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि नोटबंदी से हो रही परेशानी से देश के 90 फीसदी लोग तबाह हो रहे हैं. अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है और देश टूटने के कगार पर पहुंच गया है.
इसलिए आज देश की विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही है. भाजपा को लग रहा है कि वाम दल, कांग्रेस, राजद, तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां चोर हैं और सिर्फ भाजपा अकेली ईमानदार पार्टी है तो जांच क्यों नहीं करवा रहे हैं. भाजपा जो देशभक्त और न्यायमू्र्ति बनी हुई है. अगर लगता है हमारे पास कालाधन है तो जांच करवा ले, आम आदमी को लाइन में क्यों खड़ा किये हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन कालाधन पर चोट के लिए नोटबंदी का फैसला लिया गया, हमने स्वागत किया था. उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि दूसरों को चोर और भ्रष्टाचार कहा जाता है, लेकिन उनलोगों पर केंद्र सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती है?