पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है और यहां किसी को शराब पीने की इजाजत नहीं है. बिहार में जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार रहेगी तब तक बिहार में शराब ना कोई पीयेगा और ना ही शराब बेचा जायेगा. शराबबंदी से पूरे बिहार की जनता खुश है और इसको लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद कर रही है. भाजपा नेता सुशील मोदी नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान पर सवाल उठा रहे हैं कि बिहार में शराब को लेकर छापेमारी चल रही थी तो नीतीश कुमार पंजाब में शराबबंदी अभियान चला रहे थे. सुशील मोदी बताएं कि क्या भाजपा नेताओं की संवेदना मर गयी है? पटना-इंदौर रेल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी दिन आगरा में सभा किया.
और खूब राजनीति भी की थी. ये देश का दुर्भाग्य है कि देश में एक बड़ा रेल हादसा हुआ था और उस देश के प्रधानमंत्री बगल में रहते हुए भी घटना स्थल तक नहीं पहुंचे थे. उस समय पीएम नरेंद्र मोदी पर राजनीति इतनी हावी थी कि उन्होंने रेल हादसे में मरे लोगों को श्रद्धांजलि भी नहीं दी थी. संजय सिंह ने कहा कि शराबबंदी को लेकर जबसे कानून बनाया गया है तब से सुशील मोदी उसे कड़ा और तालिबानी बता रहे हैं, लेकिन इसका फायदा नहीं देख रहे हैं.
शराबबंदी के कारण प्रदेश में अपराध की घटना में कमी आने के साथ अब दूध, मिठाई और शहद की खपत बढ़ गयी है. शराबबंदी के कारण प्रदेश में दूध की बिक्री में इजाफा हुआ है. खासतौर से सुधा द्वारा बेचे गये दूध के आंकड़ों के अनुसार पिछले सात महीनों में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया और दूध पीना शुरू कर दिया है. इससे पूर्व शराब पर प्रत्येक साल दस हजार करोड़ रुपये बरबाद होते थे, पर अब प्रदेश की जनता इससे अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करने के साथ ही स्वास्थ्य वर्द्धक भोजन पर खर्च कर रही है और लोगों की आर्थिक स्थिति बदली है.