बम की अफवाह से अर्चना एक्सप्रेस में मचा हड़कंप, गाड़ी रोक कर सर्च ऑपरेशन
पटना/जालंधर : पटना से जम्मू जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस में मंगलवार को बम होने की अफवाह उड़ा दिये जाने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. स्टेशन मास्टर को फोन के जरिये इस ट्रेन में बम रखे जाने की सूचना दिये जाने के बाद जालंधर में ही ट्रेन रोककर सर्च अभियान चलाया गया. सूत्रों से […]
पटना/जालंधर : पटना से जम्मू जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस में मंगलवार को बम होने की अफवाह उड़ा दिये जाने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. स्टेशन मास्टर को फोन के जरिये इस ट्रेन में बम रखे जाने की सूचना दिये जाने के बाद जालंधर में ही ट्रेन रोककर सर्च अभियान चलाया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने जालंधर के स्टेशन मास्टर को फोन करके पटना से जम्मू जा रही अर्चना एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना दी. उसने स्टेशन मास्टर को फोन पर कहा कि इस ट्रेन में तीन बम रखा गया है. इस सूचना के मिलते ही स्टेशन पर मौजूद बम निरोधक दस्ते ने जांच अभियान शुरू कर दिया. इस जांच दल में जिले के पुलिस आयुक्त अर्पित शुक्ला भी शामिल बताये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, ट्रेन में बम मिलने की सूचना से दहशत फैल गयी. ट्रेन में बम होने की सूचना मिलने पर पुलिस दल ने पूरे स्टेशन को घेर कर ट्रेन को खाली करवा दिया. उसके बाद उसमें जांच अभियान शुरू किया. बम की सूचना पाकर सेना के जवान और पुलिस की टीम ने पूरे स्टेशन को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉयड का दस्ता भी मौजूद है.