पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को राजद और कांग्रेस के साथ राजनीतिक संबंधों पर पुनर्विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार राजद के साथ रहेंगे, तो उनकी राजनीतिक हत्या हो सकती है. इसके साथ ही प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने यह भी कहा कि यदि नीतीश कुमार लालू और कांग्रेस का छोड़ देते हैं और हमें आमंत्रण मिलता है, तो हम तैयार हैं.
नीतीश कुमार की तारीफ में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में रेलमंत्री रह चुके हैं. उनका यह कार्यकाल बेहद सफल रहा है. उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि यदि नीतीश कुमार की ओर से हमें आमंत्रण मिलता है, तो हम किसी भी संभावना के लिए तैयार हैं.
बिहार में भाजपा के जमीन घोटाले पर सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जमीन घोटाले के बारे में राजनीतिक बयान दे देने भर से ही नहीं होगा. बिहार में जमीन घोटाले में कालेधन को रख पाना संभव नहीं है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या ऐसा संभव है. उन्होंने कहा कि कहीं भी ऐसा घोटाला नहीं हुआ है.
प्रतिपक्ष के नेता मोदी ने सीपीएम, बसपा और राजद पर प्रहार करते हुए कि बिहार की राजधानी में सीपीएम और बसपा का अपना कार्यालय है और सौ करोड़ रुपये की लागत से राबड़ी भवन बना है. उसका पैसा कहां से आया है. नोटबंदी के समर्थन को लेकर उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के स्टैंड का कुछ पता नहीं है और ममता बनर्जी को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिल रहा है.