पटना : बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीशकुमारने आज देर शाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. संभावना जतायी जा रही है कि राजद सुप्रीमाे से उनके आवासपर मुलाकातके दौरान सीएम नीतीशनेबिहार विधानमंडल में जारी गतिरोध समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चाकी.
इससे पहले, आज हंगामे के कारण बिहार विधानमंडल की कार्यवाहीकल तक के लिए स्थगित कर दी गयी. आज की कार्यवाही शुरू होने पर सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्यों के विभिन्न मांगों को लेकर सदन के बीचोंबीच में स्थान पाने की होड़ दिखी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दौरान सदन में मौजूद नहीं थे. वे दिवंगत पिता की जयंती पर अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा गये हुए थे.
बिहार विधानसभा आज की कार्यवाही शुरू होते ही जदयू, राजद और कांग्रेस के सदस्य सदन के बीचोंबीच आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करनेलगे.जिसके बाद भाजपा सदस्यों ने भीबिना समय गवाये प्रदेश में विधि व्यवस्था की समस्या को लेकर अपने कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराये जाने की मांग को लेकर सदन के बीच में पहुंच गये. दोनों पक्षों के शांत नहीं होने पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
इसके बाद भी सदन में स्थिति नहीं सुधरी और सदन की दोबारा कार्यवाही शुरू होने तथा अध्यक्ष के सदन में पहुंचने के पूर्व ही सत्तापक्ष एवं विपक्षी सदस्य रिर्पाटर्स टेबिल के समीप खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. बिहार विधानसभा में अध्यक्ष के पहुंचने पर जब वे दोनों पक्षों को समझाने में विफल रहे तो उन्होंने सदन की कार्यवाही भोजनावकाश अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.