ट्रेनिंग के बाद 430 फायरमैन को दिलायी गयी पद की शपथ
बेहतर कार्यकुशलता के लिए तकनीक के साथ ज्ञान भी जरूरी : डीजी बिहटा : अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन के बाद प्रशिक्षण ले रहे गृहरक्षकों को मंगलवार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. होमगार्ड आनंदपुर मैदान में इसको लेकर पारण परेड का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होमगार्ड व अग्निशमन के महानिदेशक […]
बेहतर कार्यकुशलता के लिए तकनीक के साथ ज्ञान भी जरूरी : डीजी
बिहटा : अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन के बाद प्रशिक्षण ले रहे गृहरक्षकों को मंगलवार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. होमगार्ड आनंदपुर मैदान में इसको लेकर पारण परेड का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होमगार्ड व अग्निशमन के महानिदेशक सह महादेष्टा पीएन राय को जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. परेड संपन्न होने के बाद जवानों को अपने संबोधन में डीजी पीएन राय ने कहा कि अग्निशमन विभाग को आधुनिक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में हम आग और उससे जुड़ी आपदा का डट कर मुकाबला कर सकें. इसके लिए सभी फायर सेंटर को बेहतर और आधुनिक संसाधनों से लैस करने की कार्रवाई की जा रही है. सभी फायर कॉल लेने वाली गाड़ियों पर एक एंड्राइड मोबाइल दिया जायेगा.
इससे वहां की तसवीर और स्थिति का सीधा संवाद तसवीर के माध्यम से हो सकेगा.नये जवानों की टीम में शामिल होने स अग्निशाम सेवा में नयी जान आ गयी है. हालांकि, जोश के साथ आपदा से निबटने के लिए तकनीक और ज्ञान भी बेहद जरूरी है, तभी हम इस विभाग को नयी ऊंचाइयों पर ले जाकर एक कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. मौके पर होमगार्ड के उपमहासमदेष्टा सतीश कुमार, कमांडेंट विजय कुमार शांडिल्य,हरिनाथ झा,फायर सेंटर के प्रशिक्षक सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
परेड की समाप्ति के बाद अग्निकों ने डीजी से मिल कर अपनी समस्याओं को रखा. इसमें सबसे बड़ी समस्या वेतन की थी. जवानों ने कहा कि 13 माह से वेतन नहीं मिला है. कुछ जवानों को छुट्टियां नहीं मिलने की शिकायत थी, तो महिला अग्निक अपनी पोस्टिंग असुविधा वाली जगहों पर होने की बात कही.सभी मामलों में डीजी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.