22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र बोर्ड चेयरमैन को कर सकेंगे ऑनलाइन शिकायत

पटना : कोई काम के लिए बार-बार बोर्ड का चक्कर लगा रहा है. लंकिन, काम नहीं हो पा रहा है. अपनी शिकायत पदाधिकारी के पास रखना चाह रहे हैं, तो अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति छात्राें को यह मौका देने जा रही है. समिति की ओर से ग्रिवांस सिस्टम बनाया गया है. आॅनलाइन इस सिस्टम […]

पटना : कोई काम के लिए बार-बार बोर्ड का चक्कर लगा रहा है. लंकिन, काम नहीं हो पा रहा है. अपनी शिकायत पदाधिकारी के पास रखना चाह रहे हैं, तो अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति छात्राें को यह मौका देने जा रही है.
समिति की ओर से ग्रिवांस सिस्टम बनाया गया है. आॅनलाइन इस सिस्टम पर छात्र और अभिभावक शिकायत कर पायेंगे. इस सिस्टम के चालू होने के बाद छात्रों को बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उनके हर शिकायत को आॅनलाइन ही सॉल्व कर दिया जायेगा.
चेयरमैन खुद करेंगे माॅनीटरिंंग : छात्र जो भी शिकायत करेंगे. उसकी मॉनीटरिंग खुद बोर्ड के चेयरमैन करेंगे. शिकायत करने के पहले छात्र को अपना नाम, पता, अभिभावक का नाम, जिले का नाम और स्कूल का नाम देना होगा. इसके बाद शिकायत बॉक्स में अपनी बातें लिखनी होगी. इस शिकायत की हर दिन ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जायेगी. छात्रों की जो शिकायत होगी, उसी के अनुसार उन्हें समय सीमा दिया जायेगा. समय सीमा के अंदर छात्रों की शिकायत को दूर किया जायेगा.
क्षेत्रीय कार्यालय से भी जुड़ेगा ग्रिवांस सिस्टम : ग्रिवांस सिस्टम को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से भी जोड़ा जायेगा. जिस प्रमंडल से छात्र की शिकायत होगी, उसे क्षेत्रीय कार्यालय से दूर किया जायेगा. इससे छात्र और छात्राओं कोकाफी लाभ मिलेगा. उन्हें पटना आने की जरूरत नहीं होगी. ज्ञात हो कि समिति की अोर से नौ प्रमंडलों में क्षेत्रीय कार्यालय खोले जा रहे हैं.
इस तरह की शिकायतें की जायेंगी दूर
अंकपत्र या प्रमाणपत्र के लिए
समिति का चक्कर लगा रहे हो
कई महीनों से कर्मचारी शिकायत नहीं सुन रहे हो
सूचना के अधिकार के तहत उत्तर पुस्तिका नहीं मिली हो
त्रुटि की शुद्धिकरण के लिए बार-बार बोर्ड आ रहे हों और काम नहीं हो रहा हो
अगर किसी स्कूल में क्लास नहीं हो रहा हो
शिक्षक क्लास में नहीं आ रहे हो
स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी हो
पटना : मैट्रिक और इंटरमीडिएट, 2016 के टॉपर की नयी सूची तैयार नहीं होने तक टॉपर सम्मान समारोह को स्थगित कर दिया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तीन दिसंबर को होनेवाले इस समारोह को फिलहाल स्थगित कर दिया है. समिति के अनुसार अभी समिति के पास मैट्रिक और इंटर, 2016 का कोई टॉपर लिस्ट नहीं है. इससे टाॅपर को सम्मानित करना संभव नहीं है.
जांच पूरी होने के बाद जारी होगी टाॅपर लिस्ट : अभी एसआइटी द्वारा 2016 के मैट्रिक और इंटर के टाॅपर्स की जांच की जा रही है. जांच पूरी हो जाने के बाद बोर्ड की ओर से नयी लिस्ट जारी की जायेगी. नये टॉपरों को समिति की ओर से सम्मानित किया जायेगा, जिसमें तय राशि भी दी जायेगी.
प्रथम राष्ट्रपति की जयंती पर टॉपर होते है सम्मानित : बिहार बोर्ड की ओर से हर साल प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जंयती पर प्रदेश के टॉप-टेन छात्रों को सम्मानित किया जाता है. कई सालों से चल रही परंपरा इस बार लागू नहीं हो पायी. टॉपर को 15 हजार रुपये और एक लैपटॉप दिया जाता है. वहीं नौ टाॅपर्स काे दस-दस हजार रुपया और एक लैपटॉप दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें