BJP सांसद-विधायकों की संपत्ति हो सार्वजनिक : जदयू
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मांग की है कि वह अपने सांसदों के खाते में जमा रकम और उनकी संपत्ति का हिसाब-किताब सार्वजनिक करें. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में पहले ही नजीर […]
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मांग की है कि वह अपने सांसदों के खाते में जमा रकम और उनकी संपत्ति का हिसाब-किताब सार्वजनिक करें. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में पहले ही नजीर पेश कर चुके हैं. मुख्यमंत्री,मंत्री और सभी अधिकारी व कर्मचारी साल के अंत में अपनी संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक करते हैं.
परंपरा के अनुसार यहां के विधायक और विधान पार्षद भी अपनी संपत्ति का ब्योरा विधानमंडल को सौंपते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने सांसदों और विधायकों से आठ नवंबर के पहले एकत्र की गयी संपत्ति का भी ब्योरा मांगना चाहिए. उन्होंने एडीआर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा के 84 प्रतिशत सांसद करोड़पति हैं. उन्हें अपने खातों का हिसाब देना चाहिए.