कोहरे में घिरा पटना : दिन के पारे का 10 साल का टूटा रिकॉर्ड
पटना : राज्य में दो दिनों से कोहरा छाया हुआ है और दिन का तापमान हर दिन तेजी से गिर रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों को देखें, तो मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान गिर कर 24.9 डिग्री तक आ गया है, जो और पिछले 10 साल में सबसे कम है. पिछले वर्ष 29 नवंबर को दिन का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री था. 2015 में यह 33.1 डिग्री था.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले दो दिनों तक दिन के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. पटना सहित राज्य के सभी जिलों को कोहरे ने अपनी चपेट में ले लिया है. अगले दो दिनों तक यही स्थिति रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार को कहीं-कहीं ओस की बूंदें अधिक, तो कहीं कम गिरने की संभावना है. कोहरा बनने के बाद आसमान में जमे लेयर (ऊष्मा) पानी की शक्ल लेने लगे हैं और वह काफी लो स्तर तक पहुंच गया है. फिलहाल दो स्तरों पर कोहरा बनने से सूर्य की रोशनी जमीन तक नहीं पहुंच रही है. ऐसे में दिन का तापमान गिर रहा है और रात का तापमान बढ़ रहा है और अधिकतर जिलों में रात में गरमी व दिन में ठंडी महसूस हो रही है.
मौसम विज्ञान केंद्र की उपनिदेशक अर्पिता रस्तोगी ने बताया कि बुधवार को भी कोहरा रहेगा और अब कोहरे के साथ ओस की बूंदें भी गिरने की संभावना है. कोहरा रहने से सूर्य की रोशनी पृथ्वी तक नहीं पहुंच रही है. इससे ऊपर की परत गरम होने से ऊष्मा पानी की बूंद बन कर गिरेगी. यह गिरावट अब धीरे-धीरे कम हो जायेगी.
आज का न्यूनतम तापमान :
पटना 15.1
डेहरी 16.0
गया 13.4
भागलपुर 17.1
सबौर 13.0
पूर्णिया 15.5
सुपौल 14.9
फारबिसगंज 17.4
मुजफ्फरपुर 17.1
छपरा 15.7
(तापमान िडग्री सेल्सियस में)
अगले दो दिनों तक रहेगा कोहरा
छठ के बाद ठंड अचानक बढ़ी है. इसका कारण कश्मीर में बर्फबारी व पश्चिमी विक्षोभ है. जैसे ही अोस पड़ने लगेगा, आसमान साफ होगा व सूर्य की ताप धरती पर आने लगेगी. ऐसे में दिन का तापमान बढ़ेगा.
डाॅ रासबिहारी सिंह, वीसी, नालंदा खुला विवि