24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवंश बोले, नोटबंदी पर नीतीश का पीएम को समर्थन से कमजोर हुअा महागंठबंधन

पटना : राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज नोटबंदी के मुद्दे पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से निशाना साधा है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते कहा किउन्हें नोटबंदी का समर्थन नहीं करना चाहिए था. राजदनेता ने कहा कि […]

पटना : राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज नोटबंदी के मुद्दे पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से निशाना साधा है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने सीएम नीतीश पर निशाना साधते कहा किउन्हें नोटबंदी का समर्थन नहीं करना चाहिए था. राजदनेता ने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर नीतीश कुमार का पीएम मोदी को समर्थन देने से महागंठबंधन कमजोर हुआ है.

पटना में नोटबंदी के खिलाफ पश्चिम बंगाल कीमुख्यमंत्री सह तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के धरना कार्यक्रम में पहुंचे रघुवंश प्रसाद ने कहा कि नीतीशकुमार को जनता की समस्या पर ध्यान देना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. राजदनेताने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मोदी को समर्थन देने से कमिटी में जगह मिल सकती है.

रघुवंश प्रसाद ने पीएममोदी पर भी निशाना साधाऔर कहा, बैंकों की लाइन में कालाधन वाले एक भी नहीं आये. पीएम ने सिर्फ गरीबों और किसानों को ही लाइन में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह फैसला कालाधन पर हमला नहीं है बल्कि आम आदमी पर हमला है.प्रधानमंत्री सेसवालकरते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी बताएं कि 2000 का नोट क्यों लाया गया, जब 500, 1000 के नोटों से कालाधन बढ़ा तो 2000 के नोट से कालाधन नही बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें