पहली बार हुई ऑनलाइन सीजीएल परीक्षा में हंगामा

पटना : एसएससी की बुधवार को पहली बार आयोजित ऑनलाइन सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) की मुख्य परीक्षा में शहर के एक केंद्र पर व्यवस्था से नाराज परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. परीक्षार्थियों के विरोध को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दिया गया. इस दौरान आक्रोशित परीक्षार्थियों को शांत करने के लिये दोबारा परीक्षा लिये जाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 7:15 AM
पटना : एसएससी की बुधवार को पहली बार आयोजित ऑनलाइन सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) की मुख्य परीक्षा में शहर के एक केंद्र पर व्यवस्था से नाराज परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. परीक्षार्थियों के विरोध को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दिया गया. इस दौरान आक्रोशित परीक्षार्थियों को शांत करने के लिये दोबारा परीक्षा लिये जाने की बात कही गयी.
हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों का कहना था कि बिना बॉयोमेट्रिक उपस्थिति के ही छात्रों को जहां-तहां सिस्टम पर बैठाया जा रहा था. सर्वर डाउन होने की वजह से सिस्टम लॉगिन नहीं हुआ. इतना ही नहीं सेंटर की व्यवस्था सही नहीं थी. सीजीएल की यह परीक्षा शहर के करीब 19 ऑनलाइन केंद्रों पर आयोजित हुई. परीक्षा दो पालियो ली गयी. परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल 2017 में जारी होने की संभावना है. एसएससी ने 13 फरवरी 2016 को आवेदन निकाला था. इसके तहत विभिन्न पदों पर कुल 6315 भर्ती होना है. गुरुवार को भी परीक्षा 19 केंद्रों पर ही होगी. जबकि शुक्रवार को शहर के 9 केंद्रों पर परीक्षा होनी है.

Next Article

Exit mobile version