Advertisement
राबड़ी देवी ने अमर्यादित बयान दिया है, सदन में सबके सामने मांगें माफी : सुशील मोदी
पटना : बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी के बयान पर सदन में निंदा प्रस्ताव पारित कराने की मांग करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल के लिए वे सदन में माफी मांगे. […]
पटना : बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी के बयान पर सदन में निंदा प्रस्ताव पारित कराने की मांग करते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी द्वारा अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल के लिए वे सदन में माफी मांगे. सुशील कुमार मोदी विधान परिषद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राबड़ी देवी महागंठबंधन के बड़े घटक दल की वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने सदन के बाहर आपत्तिजनक बयान दिया है.
बता दें कि राजद की नेता और पूर्वमुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने महागंठबंधन में आये दरार और जदयू का राजग के साथ दोबारा गंठबंधन कर घर वापसी के सवाल पर बयान दिया था कि सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार को गोद में उठाकर ले जायें और अपनी बहन से शादी करा दें. इस पर विधान परिषद में विपक्ष के नेेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राबड़ी देवी मुख्यमंत्री के अहम पद पर रह चुकी हैं. वह सोच-समझकर बोलती हैं. उन्होंने ही शादी का प्रस्ताव दिया है. मेरी दो बहनों की शादी हो चुकी है.
यदि नीतीश कुमार शादी के लिए तैयार हों तो हमलोग उनके लिए लड़की ढूंढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी की इस तरह की अमर्यादित बयान के बावजूद नीतीश कुमार राजद विधान मंडल दल की बैठक में शामिल हुए. इस अमर्यादित बयान के लिए राबड़ी देवी से सार्वजनिक रूप से खेद प्रकट करने की मांग की. मोदी ने कहा कि सदन में कितनी भी उत्तेजना क्यों न हो, सत्ताधारी दल को बेल में नहीं जाना चाहिए है. पहली बार यह देखा जा रहा है कि सत्ताधारी दल के सदस्य बेल में आकर विरोध करते हैं.उन्होंने कहा कि सदन चलाना सत्ताधारी दल का काम है. विरोध का अधिकार तो विरोधी दल का है.
यदि वे सदन की कार्यवाही बाधित करेंगे तो लोकतंत्र नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि सदन के बेल में अनावश्यक विपक्ष को भी नहीं आना चाहिए. मोदी ने कहा कि विपक्ष द्वारा पिछले नौ दिनों से संसद नहीं चलने दिया जा रहा है. इसलिए हमलोग भी यहां सदन नहीं चलने दे रहे हैं.
आरोप, काला धन के मुद्दे पर जदयू दो फाड़
मोदी ने कहा कि काला धन के मुद्दे पर जदयू में दो फाड़ हो गया है. शरद यादव ने कहा है कि काला धन के मुद्दे पर जदयू में विरोध या समर्थन को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है. वे नोटबंदी के विरोध में विपक्ष की बैठक में भी शामिल हुए हैं. मोदी ने कहा कि पटना में ममता बनर्जी की धरना में राजद शामिल हुआ है. ममता नोटबंदी के विरोध में हैं. इनको साथ देने के लिए राजद धरना में शामिल हुआ है. यह साबित करता है कि राजद कहां है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement