सर्दी में जयपुर से भी गरम पटना की रात

मौसम. आज भी रहेगा कोहरे का असर दिन के तापमान में अभी होता रहेगा अप-डाउन अगले दो दिनों तक सुबह में कोहरे का असर ज्यादा पटना : पटना की रात जयपुर से भी गरम रही. मौसम विज्ञान के आंकड़े को देखें, तो मंगलवार की रात में शहर का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री रहा, जबकि जयपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 7:40 AM
मौसम. आज भी रहेगा कोहरे का असर
दिन के तापमान में अभी होता रहेगा अप-डाउन
अगले दो दिनों तक सुबह में कोहरे का असर ज्यादा
पटना : पटना की रात जयपुर से भी गरम रही. मौसम विज्ञान के आंकड़े को देखें, तो मंगलवार की रात में शहर का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री रहा, जबकि जयपुर का न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री रहा. वहीं, मुजफ्फरपुर 17.9 डिग्री, छपरा 15.6 डिग्री, फारबिसगंज 17.6 डिग्री, सबोर 15.5 डिग्री रहा.
गया का न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री, भागलपुर 16.8 डिग्री व पूर्णिया 16.2 डिग्री रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों तक सुबह में कोहरे का असर ज्यादा रहेगा. लेकिन, दोपहर में असर थोड़ा कम होगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट नहीं होगी, लेकिन अधिकतम तापमान अप-डाउन करता रहेगा.
कोहरे के कारण ठीक से नहीं पहुंच रहीं सूर्य की किरणें : कोहरे के कारण दिन में सूर्य की किरणें धरती तक ठीक से नहीं पहुंच पा रही हैं. बुधवार की सुबह में भी पटना व अन्य जगहों पर कोहरे का असर रहा, लेकिन सुबह नौ बजे के बाद आसमान साफ हो गया. इसके बाद लोगों को ठंड कम लगी. लेकिन, सुबह में कोहरे के ज्यादा असर के कारण बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई बच्चे देर से भी स्कूल पहुंचे. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जयपुर साइड में कोहरा नहीं बन रहा है, लेकिन बिहार में कोहरा रहने से दिन में एक बार लो लेवल क्लाउड बन जा रहा है. इस कारण यहां दिन का तापमान बढ़ नहीं रहा है और रात का तापमान घट नहीं रहा है. अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा.
बुधवार को बढ़ा अधिकतम तापमान : मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान गिर कर 24.0 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन आसमान थोड़ा साफ होने से बुधवार को फिर शहर का अधिकतम तापमान बढ़ कर 28.2 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों तक तापमान में अप-डाउन जारी रहेगा और कोहरा भी छाये रहने की संभावना है.
आज से पांच फ्लाइटें होंगी बंद
पटना : पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली गो एयर की एक फ्लाइट, इंडिगो की तीन फ्लाइट और एयर इंडिया की एक फ्लाइट कोहरे के कारण उड़ान नहीं भर सकेंगी. एयरपोर्ट के निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने बताया कि पांच फ्लाइटें गुुरुवार से उड़ान नहीं भरेंगी. इसको लेकर देर शाम में पत्र मिला है. उन्होंने बताया कि अब तक की जानकारी के मुताबिक कोहरे के असर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
शहर से फ्लाइटों ने देर से भरीं उड़ानें
पटना. पटना बुधवार की सुबह में कोहरे से ढका रहा. एयरपोर्ट एरिया में कोहरे का असर और भी अधिक रहा.ऐसे में फ्लाइटें भी देर से उड़ाने भरीं. गो एयर की फ्लाइट तीन घंटे देर से उड़ान भरी. इस कारण से यात्रियों को काफी परेशानी भी हुई. दूसरी ओर 13 ऐसी फलाइटें हैं, जो 10 मिनट से आधा घंटा तक की देर से उड़ानें भरीं.
फ्लाइट विलंब
गो एयर 134 तीन घंटे
इंडिगो 678 तीन घंटे
इंडिगो 634 तीन घंटे
इंडिगो 339 आधा घंटा
इंडिगो 367 117 मिनट नोट : इसी तरह से 13 अन्य फलाइटें भी थोड़ी लेट से उड़ानें भरीं, लेकिन इनका अंतराल कम था.
रात के तापमान में गिरावट नहीं होगी
सुबह में कोहरा रहने के बाद दोपहर में धूप खिली. इससे दिन का तापमान बढ़ गया है. अभी दो दिनों तक कोहरे का असर रहेगा. रात के तापमान में गिरावट नहीं होगी. जयपुर में अासमान साफ रहने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है.
अर्पिता रस्तोगी, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान केंद्र

Next Article

Exit mobile version