13 दिसंबर को मनायी जायेगी ईद मिलादुन्नबी
फुलवारीशीरफ : इसलामिक कैलेंडर में रबीअव्वल माह का चांद प्रदेश के किसी क्षेत्र में नजर नहीं आया. खानकाह मुजीबिया के प्रबंधक सैयह शाह मिन्हाज उद्दीन कादरी ने बताया कि दो दिसंबर को पहली तारीख होगी और 13 दिसंबर को ईद मिलादुन्नबी मनायी जायेगी. उन्होंने बताया कि इसलाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद (सअ) की […]
फुलवारीशीरफ : इसलामिक कैलेंडर में रबीअव्वल माह का चांद प्रदेश के किसी क्षेत्र में नजर नहीं आया. खानकाह मुजीबिया के प्रबंधक सैयह शाह मिन्हाज उद्दीन कादरी ने बताया कि दो दिसंबर को पहली तारीख होगी और 13 दिसंबर को ईद मिलादुन्नबी मनायी जायेगी. उन्होंने बताया कि इसलाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद (सअ) की यौमे पैदाइश 12 रबीअव्वल यानी 13 दिसंबर को पड़ने के कारण खानकाह मुजीबिया, फुलवारीशरीफ में तीन दिवसीय वार्षिक उर्स मनाया जायेगा