जेइइ मेन के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन
पटना : ज्वाइंट एंट्रांस एग्जामिनेशन (जेइइ) मेन के लिए शुक्रवार से आॅनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. सीबीएसइ की आेर से ऑनलाइन आवेदन के लिए सुबह आठ बजे से लिंक दे दिया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन एक दिसंबर से दो जनवरी 2017 तक भराया जायेगा. आवेदन भरने के दौरान अभ्यर्थी को पहले आधार नंबर देना होगा. अभ्यर्थी के […]
पटना : ज्वाइंट एंट्रांस एग्जामिनेशन (जेइइ) मेन के लिए शुक्रवार से आॅनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. सीबीएसइ की आेर से ऑनलाइन आवेदन के लिए सुबह आठ बजे से लिंक दे दिया जायेगा. ऑनलाइन आवेदन एक दिसंबर से दो जनवरी 2017 तक भराया जायेगा. आवेदन भरने के दौरान अभ्यर्थी को पहले आधार नंबर देना होगा. अभ्यर्थी के आधार कार्ड के नाम, अभिभावक के नाम, जेंडर आदि का मिलान स्कूल के डिटेल्स से किया जायेगा. जेइइ मेन के लिए ऑनलाइन आवेदन जेइइ मेन वेबसाइट www.jedmain.ac.in पर जाकर कर सकते हैं.