Videos : सत्तापक्ष के विधायकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर राजभवन पहुंचा एनडीए
पटना : बिहार एनडीए के सदस्यों ने सत्तापक्ष के विधायकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज राजभवन मार्च किया. विरोधी दल के सदस्यों का आरोप है कि सत्तापक्ष द्वारा सदन के अंदर अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है. सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया है कि सत्तापक्ष के विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को […]
पटना : बिहार एनडीए के सदस्यों ने सत्तापक्ष के विधायकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आज राजभवन मार्च किया. विरोधी दल के सदस्यों का आरोप है कि सत्तापक्ष द्वारा सदन के अंदर अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है. सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया है कि सत्तापक्ष के विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में विरोधी दल के नेता प्रेम कुमार ने बताया कि 29 तारीख को सदन की कार्रवाई के दौरान राजद और कांग्रेस के विधायकों ने बीजेपी की महिला विधायक गायत्री देवी के साथ अभद्र व्यवहार किया.
सत्तापक्ष के विधायक कर रहे अमर्यादित व्यवहार -बीजेपी
प्रेम कुमार ने कहा कि उन्होंने इस मामले की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी से की गयी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. विरोध दल के सदस्यों ने बताया कि विधानसभा में निंदा प्रस्ताव और राजद के विधायक भोला यादव को निलंबित करने की मांग नहीं मानी गयी. बीजेपी सदस्यों ने कहा कि आज एक बार फिर जब हमलोगों ने विधानसभा अध्यक्ष से राजद के दोषी विधायकों पर कार्रवाई की बात कही तो उसे नहीं माना गया.
एनडीए का राजभवन मार्च, महागठबंधन के विधायकों पर की कार्रवाई की मांग pic.twitter.com/kbOWlonFfn
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) December 1, 2016
राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग
विधायकों में मुताबिक उसके बाद पार्टी ने राजभवन मार्च का फैसला लिया. प्रेम कुमार ने कहा कि राज्यपाल से इस बात की गुजारिश की गयी कि सदन के अंदर सत्तापक्ष के सदस्यों द्वारा किये जा रहे अमर्यादित व्यवहार को लेकर राज्यपाल हस्तक्षेप करें. बीजेपी सदस्यों ने बताया कि राज्यपाल ने उनकी पूरी बात सुनी है और आश्वासन दिया है. विरोधी दल के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की गयी.