10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक से मिले एक करोड़ 20 लाख के पुराने नोट

पटना : पटना एयरपोर्टसे आज एकथाईलैंडके नागिरक के पास से एक करोड़ बीस लाख रुपये केपुराने नोट बरामद किये गये. थाई नागरिक इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पहुंचा था. फिलहाल आयकर विभाग कीटीम मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गये थाई नागरिक के पाससे 500-500के पुराने नोट बरामदहुए है.बतायाजाता है […]

पटना : पटना एयरपोर्टसे आज एकथाईलैंडके नागिरक के पास से एक करोड़ बीस लाख रुपये केपुराने नोट बरामद किये गये. थाई नागरिक इंडिगो की फ्लाइट से पटना एयरपोर्ट पहुंचा था. फिलहाल आयकर विभाग कीटीम मामले की छानबीन में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक पकड़े गये थाई नागरिक के पाससे 500-500के पुराने नोट बरामदहुए है.बतायाजाता है कि थाई नागरिक इंडिगो की विमान संख्या 6ई342परसवार होकर दिल्ली से पटना पहुंचा था. आइबी की गुप्त सूचना के आधार परकार्रवाईकरतेहुए सीआइएसएफ और आयकर विभाग की टीम ने विमान में ही जाकरउसे गिरफ्तार किया. पूछताछ में थाई नागरिक ने कहा किवह महाबोधि मंदिर को दान देने के लिए ले इन रुपयों को ले जा रहा था.हालांकिअपनेदावों को लेकर वह कोई सबूत नहीं नहीं दे पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें